वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए इस बार कांग्रेस उम्मीदवार को दे भरपूर आशीर्वाद जिला कांग्रेस सचिव पंकज तिवारी अवसर दिया तो वार्ड में भरपूर विकास कर आपका कर्ज उतारुगी

वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए इस बार कांग्रेस उम्मीदवार को दे भरपूर आशीर्वाद —— जिला कांग्रेस सचिव पंकज तिवारी
अवसर दिया तो वार्ड में भरपूर विकास कर आपका कर्ज उतारुगी ——सोनिया नायक पार्षद उम्मीदवार वार्ड क्रमांक (4)
सिंगोली:- वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए इस बार वार्ड में परिवर्तन करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाये हर बार भाजपा के पार्षदों को आप लोग जीत दिलाते आए हैं लेकिन जीतने के बाद किसी ने वार्ड विकास की ओर ध्यान नहीं दिया उक्त बातें कांग्रेस के जिला सचिव पंकज तिवारी ने आज शाम वार्ड क्रमांक चार में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती सोनिया कमल किशोर नायक के कार्यालय उद्घाटन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से कही उन्होंने कहा कि आज भाजपा के पार्षद वार्ड विकास की सोच रख कर वार्ड में विकास कराते तो वार्ड की तस्वीर अलग होती श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा के लोग और उसके उम्मीदवार जब जब भी चुनाव होते हैं झूठ का सहारा लेकर मतदाताओं को गुमराह कर चुनाव जीत जाते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्हें जनता और विकास से कोई सरोकार नहीं रहता जिला सचिव ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी मात्र पार्टी है जिसने चुनावो के दौरान कभी झूठ का सहारा नहीं लिया और ना ही जनता से कोई झूठे वादे करती है उन्होंने कहा कि यह चुनाव वार्ड और नगर का भविष्य तय करने वाला है इसलिए अपने विवेक और समझदारी के साथ मतदान करें कांग्रेस के साथ आए विकास को फिर से गति देने के लिए वार्ड में परिवर्तन कर कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाएं इस अवसर पर पार्षद पद की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती सोनिया कमल किशोर नायक ने कहां की अगर आप लोगों ने इस गरीब बेटी और बहन को अवसर दिया तो मैं आपसे वादा करती हूं कि आपके एक एक मत का कर्ज मैं वार्ड में भरपूर विकास कार्य करवा कर उतारुगी इतना मैं आप लोगों को विश्वास दिलाती हूं इस बार भरोसा कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें और मुझे जीत का आशीर्वाद दें मैं आप लोगों की सेवा में हर वक्त उपलब्ध रहूंगी महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी भंडारी ने भी वार्ड की महिला मतदाताओं से आह्वान किया कि इस बार वार्ड में परिवर्तन लाकर वार्ड के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें इस अवसर पर पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौभागमल नागौरी, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष ज्ञानमल भंडारी, पूर्व पार्षद शिवसिंह पवार, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता इकबाल भाई कुरेशी, महबूबभाई नीलगर, गनी मोहम्मद पठान, शंभूलाल दमामी, शाहरुख खान, राजेश भंडारी, राजेश बागड़िया, सुनील कुमार जैन झातला, संजय बागड़िया, धीरज मोटानाक, सत्यनारायण वैष्णव, राजकुमार छिपा, संजय मेहता (फैशन), महेश सुतार, निशिकांत शर्मा, संजय कोठारी, अरविंद बिश्नोई, नरेंद्र धाकड़, ओमप्रकाश मेघवंशी, शरीफ मोहम्मद, अनिल चंदेल, रोहित राजपूत, पार्षद प्रत्याशी सोनिया नायक, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी और वार्ड के मतदातागण उपस्थित थे