वार्ड के हर गाँव मे बिना भेदभाव के विकास करना और जनता को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाना ही पहली प्राथमिकता- पूजा पाटीदार

वार्ड के हर गाँव मे बिना भेदभाव के विकास करना और जनता को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाना ही पहली प्राथमिकता- पूजा पाटीदार
भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी पूजा पाटीदार का धुँवाधार जनसंपर्क, मिल रहा अपार समर्थन
जावद। जिला पंचायत नीमच के वार्ड क्रमांक 3 की भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशी पूजा प्रद्युम्न पाटीदार को क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जनता का अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है। चुनावी प्रचार के चौथे दिन मंगलवार को प्रत्याशी श्रीमती पाटीदार ने ग्राम जगेपुर, राणापुर, खुर्दखेड़ी, मंडावदा, बसेड़ी भाटी सहित अन्य गावो में जनसंपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों ने योग्य, सशक्त, किसान हितैषी, सेवाभावी, संघर्षशील, कर्मठ जागरूक समाजसेवा विषय से उच्च शिक्षित उम्मीदवार पूजा प्रद्युम्न पाटीदार का पुष्प माला व दुपट्टा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया और उन्हें विजयी रूपी आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर श्रीमती पाटीदार ने कहा कि सभी मतदाताओं के हितों की रक्षा की जाएगी व क्षेत्र में वादे नही विकास कार्य किए जाएंगे, वार्ड के हर गाँव मे सड़क बिजली पानी सहित अन्य सुविधाए मुहैया कराई जाएगी। सभी शासकीय योजनाओ का लाभ भी दिलाया जाएगा। लेकिन यह सब आप सभी के आशीर्वाद व सहयोग से ही संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अगुवाई में सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। भाजपा में परिवारवाद नहीं चलाया जाता है। इसी उद्देश्य को लेकर भाजपा द्वारा इस बार नए चेहरों को मौका दिया है। आप सभी बैलेट नंबर तीन पर उगते सूरज के निशान पर मतदान देकर क्षेत्र के विकास में सहयोगी बनें।
इसी तरह भाजपा के कद्दावर नेता मुकेश पाटीदार ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप नए चेहरे पर भरोसा कर नेता के बजाय बेटी को चुनें। आज के दौर में बेटियां अपनी काबिलियत के बल पर आसमान छू रही है। आप भी योग्य, सशक्त, किसान हितैषी, सेवाभावी, संघर्षशील, कर्मठ व जागरूक उम्मीदवार को विजयी बनाएं। इस अवसर पर सरवानिया महाराज-मोरवन मंडल युवा मौर्चा अध्यक्ष हरीश पंवार, शम्भू सिंह, प्रभुलाल पाटीदार, जगदीश पाटीदार, अंकित पाटीदार, जगदीश पाल, कैलाश सिंह पंवार, हीरू बन्ना, गजेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, दिनेश खटीक, रवि पाटीदार, कपिल पाटीदार, रोहित दास बैरागी, रितिका पाटीदार, मनोरमा पाल, संदीप पाल, प्रेम बाई, भैरू सिंह राजपूत व योगेश अहीर सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।