नीमच

वार्ड क्षेत्र की जनसमस्याओं का जल्द निराकरण ही मेरा घोषणा पत्र है जानीबाई शंभूलाल धाकड़ जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार क्रमांक (एक) श्रीमती धाकड़ लगातार कर रही है अपने वार्ड के ग्रामीण अंचल में जनसंपर्क मिल रहा है जनता का अपार जनसमर्थन

*वार्ड क्षेत्र की जन समस्याओं का जल्द निराकरण ही मेरा घोषणा पत्र है ——जानीबाई शंभूलाल धाकड़ जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार क्रमांक (एक)*

*श्रीमती धाकड़ लगातार कर रही है अपने वार्ड के ग्रामीण अंचल में जनसंपर्क मिल रहा है जनता का अपार समर्थन*

सिंगोली:- क्षेत्र की मूलभूत व अन्य जन समस्याओं का जल्द निराकरण करना ही मेरा वास्तविक घोषणा पत्र है मैं यह प्रयास करूंगी कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या ना रहे पूर्व के लोगों ने कई खोखले वादे किए जो आज तक पूरे नहीं हो पाए लेकिन मैं आपके मत की पूर्ण रक्षा व विकास कार्यों को पूरा करवाने का विश्वास दिलाती हूं यह बात भाजपा द्वारा अधिकृत जिला पंचायत नीमच के वार्ड क्रमांक एक की सदस्य उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ ने शनिवार को अनेड,धारडी,बडी,खवाई,हरीपुरा,धनगांव, टोकरा,तुरकीया,मानपुरा आदि गांवो में ग्रामीण चौपालों पर आम मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कही उन्होंने कहा कि चुनावी प्रचार से जनता से प्रत्यक्ष मिलने व उनकी समस्याएं जानने का मौका भी मिलता है मैं आपके मतदान रूपी विश्वास के दम पर क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा करूंगी जिससे कि आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके उन्होंने देव तुल्य मतदाताओं से आह्वान किया कि वे अपना मत रूपी आशीर्वाद चुनाव चिन्ह पतंग के निशान पर देकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करें ताकि क्षेत्र में विकास को गति मिले ग्रामीण अंचल में जनसंपर्क के दौरान महिला पुरुष मतदाता भी विकास की सोच रखने वाली संघर्षशील हंसमुख मिलनसार श्रीमती धाकड़ को पतंग चुनाव चिन्ह पर मतदान कर उन्हें विजय होने का भरपूर आशीर्वाद भी दे रहे हैं

Related Articles

Back to top button