विकास किया है विकास करेंगे वार्ड में भरपूर विकास कराकर वार्ड को विकसित वार्ड बनाना ही मेरा मकसद शंभूलाल सुथार निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 2

*विकास किया है विकास करेंगे वार्ड में भरपूर विकास कराकर वार्ड को विकसित वार्ड बनाना ही मेरा मकसद ——शंभूलाल सुथार निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड क्रमांक (2)*
सिंगोली:- पूर्व में आपके द्वारा दिए गए आशीर्वाद का ही नतीजा है कि मैंने वार्ड में भरपूर विकास कार्य कराए हैं इस बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आप लोगों के पास आशीर्वाद लेने आया हूं मुझे विश्वास है कि आप भरपूर आशीर्वाद देकर विजय श्री का आशीर्वाद प्रदान करेंगे यह बातें वार्ड क्रमांक दो के निर्दलीय प्रत्याशी श्री शंभूलाल सुथार ने कार्यालय शुभारंभ के दौरान अपने समर्थकों मतदाताओं से कही उन्होंने कहा कि पूर्व में भी आप लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुझ पर भरोसा कर भरपूर समर्थन देकर विजय श्री का आशीर्वाद दिया था आपके द्वारा दिए गए मत का कर्ज मैंने वार्ड में भरपूर विकास कार्य कर उतारा है समय अभाव के कारण कुछ कार्य अधूरे रह गए उन्हें पूरा करना मेरा मकसद है और इसी मकसद को लेकर मैं एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आप लोगों का आशीर्वाद लेने आया हूं इस बार भी आप अपना अमूल्य मत बरगद के पेड़ पर बटन दबाकर आशीर्वाद स्वरुप देकर विजयश्री का आशीर्वाद दें श्री सुतार ने कहा कि जहां तक मेरे से बन पड़ा वहां तक मैंने आप लोगों की सेवा में पिछले कार्यकाल में कोई कसर नहीं छोड़ी इस बार भी अगर आप लोगों ने आशीर्वाद दिया तो मैं आप लोगों से वादा करता हूं की वार्ड में विकास तो होगा विकसित वार्ड भी बनेगा प्रत्येक वार्ड के वासी को शासन की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा और आपकी सेवामें कोई कसर नहीं छोडूंगा इतना विश्वास मैं आप लोगों को दिलाता हूं विकास की गति वार्ड में जो मैंने शुरू की है उस गति को प्रगति मैं बदल कर वार्ड को विकसित वार्ड बनाना ही मेरा मकसद है इसलिए आप लोग बरगद के पेड़ पर बटन दबाकर एक बार फिर अवसर दें यही मैं आप लोगों से निवेदन करता हूं