विकास में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर वार्ड में फिर खिलेगा कमल सुरेशचंद जैन (बगड़ा) वार्ड प्रत्याशी क्रमांक (5) श्री बगड़ा हुए वार्ड के मतदाताओं से रूबरू मिला आशीर्वाद

*विकास में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर वार्ड में फिर खिलेगा कमल —–सुरेशचंद जैन बगड़ा वार्ड प्रत्याशी क्रमांक (5)*
*श्री बगड़ा हुए वार्ड के मतदाताओं से घर-घर रूबरू मिला आशीर्वाद*
सिंगोली:- वार्ड में एक बार फिर कमल खिलेगा और यहां विकास की गंगा बहेगी पूर्व में भी भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने वार्ड में भरपूर विकास कराया और आगे भी वह जारी रहेगा उक्त बातें सिंगोली नगर निकाय के वार्ड क्रमांक 5 से भाजपा के अधिकृत पार्षद प्रत्याशी श्री सुरेश चंद जैन (भाया बगड़ा) ने घर-घर मतदाताओं से संपर्क के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों को किसी भी समस्या के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा उन्होंने कहा कि वार्ड में जिस गली में सड़क व नाली नहीं है वहां सीसी रोड व पक्की नालियों का निर्माण होगा ताकि गंदे पानी की सही निकासी हो सके केंद्र व प्रदेश की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को घर बैठे दिलाया जाएगा जिनके पास रहने के लिए आवास नहीं उन लोगों को पहली प्राथमिकता के साथ आवास दिलाने का मैं संकल्प लेता हूं और कहा कि वार्ड के प्रत्येक मतदाता की समस्या को सुनकर उसका तत्काल निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा और कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ विकास की सोच रखकर काम करती है उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे वार्ड विकास में भाजपा को अपना मत और विजय आशीर्वाद देकर वार्ड में भाजपा का कमल खिलाये मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि वार्ड के विकास में मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि वह सिर्फ भाजपा के कमल पर अपना मतदान करें और वार्ड विकास में सहयोग दें