विजयादशमी के अवसर पर पुलिस थाना रामपुरा में किया शस्त्र पूजन

रामपुरा
मुकेश राठौर
आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयादशमी मनाई जाती है। इस दिन देवी अपराजिता की पूजा की जाती है, इस पूजा में मां रणचंडी के साथ रहने वाली योगनियों जया और विजया को पूजा जाता है। इनकी पूजा में अस्त्र-शस्त्रों को सामने रखकर पूजा करने की परंपरा रामायण और महाभारत काल से चली आ रही है।
पुलिस प्रशासन भी भारतीय परंपराओं से परे नही है। इसका ताजा उदाहरण शस्त्र पूजा के रूप में हर साल ही देखने मिलता है। एक बार फिर पुलिस के आला अफसरों से लेकर सिपाहियों तक ने शस्त्र पूजा में हिस्सा लेकर बंदूकों की पूजा कर माता से आशीर्वाद मांगा। रामपुरा पुलिस थाना में दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया।इस दौरान पंडित श्री प्रेम नारायण भारद्वाज के माध्यम से मंत्रोच्चार कर शस्त्रों का विधि-विधान से पूजन हुआ। यहां आपको बता दें कि हर साल विधि-विधान से दशहरे के अवसर पर पुलिस विभाग में शस्त्र पूजन का आयोजन होता है।
मां भवानी का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। ताकि बुराई का अंत कर अच्छाई पर जीत प्राप्त की जा सके।ज्ञात हो कि विश्वकर्मा जयंती के दिन जिस तरह मशीनरी सामान की पूजा पाठ की जाती है। हरियाली के दिन हल व अन्य औजारों की पूजा की जाती है। ठीक उसी तरह दशहरा के दिन पुलिस विभाग भी अपने थानों के शस्त्रों की पूजा पाठ करती है। बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व दशहरा के दिन पुलिस विभाग में शस्त्र पूजा की परंपरा है। परंपरा का निर्वहन करते हुए पुलिस थाना रामपुरा के थाना प्रभारी गजेंद्र चौहान बुधवार विजयादशमी के अवसर पर थाना परिसर रामपुरा में विधि विधान से शस्त्रों की पूजा पाठ कराई गई। थाने में शस्त्रों की साफ-सफाई कराकर पूजा स्थल बनाकर उसमें रखा गया। पंठित के द्वारा मंत्रोचार कर पूजा पाठ की गई। थाने में पूजा कराते हुए थाना प्रभारी गजेंद्र चौहान पंडित के द्वारा मंत्रोचार के साथ शस्त्रों की पूजा पाठ कराई इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस स्टाफ एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे।
इस दौरान पंडित के द्वारा थाना प्रभारी श्री गजेंद्र चौहान ने विधि विधान से शस्त्र पूजा कराई ।पुलिस विभाग में आज पूजा-पाठ के बाद हुई काम की शुरुआत की गई पूजा पाठ का दौर तकरीबन एक घंटे तक चला। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की भीड़ रही। ज्ञात हो कि शासन द्वारा शस्त्र कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस को शस्त्र प्रदान कराई जाती है।मैदानी क्षेत्र के थाने में रखे शस्त्र का उपयोग आपातकालीन व्यवस्था में किया जाता है। दशहरा के दिन भारतीय परंपरा अनुशार शस्त्रों की पूजा अर्चना की जाने की मान्यता आदिकाल से चली आ रही है शस्त्र पूजा के अवसर पर थाना प्रभारी श्री गजेंद्र चौहान ने उपस्थित स्टाफ सहित सभी नगर वासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की