होम

विद्यार्थी अपने रूचि के क्षेत्र को चुनकर अपने कैरियर को मजबूत कर सकते हैं-प्रो. (डॉ) आलोक मिश्रा

विद्यार्थी अपने रूचि के क्षेत्र को चुनकर अपने कैरियर को मजबूत कर सकते हैं-प्रो. (डॉ) आलोक मिश्रा

कुलपति प्रो. मिश्रा ने किया फाइन आर्ट विभाग व विद्यार्थियों परिचय

IMG 20221114 063455 38ed4198

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ विश्वविद्यालय चित्तौड़गढ़ के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ) आलोक मिश्रा ने शनिवार को फाइन आर्ट विभाग में कार्यरत फैकल्टी कर्मचारियों विद्यार्थियों से कॉन्फ्रेंस हॉल में परिचय मीटिंग का रखी। विश्वविद्यालय की फाइन आर्ट विभाग डीन प्रो.(डॉ) चित्रलेखा सिंह ने  बताया कि इस अवसर पर कुलपति प्रो. आलोक मिश्रा ने सभी से अपना परिचय देने को कहा तथा संगीत, पेंटिग, नृत्य, योग विभाग के उपस्थित फैकल्टी व विद्यार्थीयो  ने अपना परिचय दिया व अपनी शिक्षा, परिवार व अनुभव के बारे में बताया।  प्रो. मिश्रा ने उनसे सवाल जवाब भी किये और उनके बारे में जानकारी ली।  उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने अनुभव भी शेयर किए और कहा कि इंसान को हमेशा शिक्षा से जुड़ा रहना चाहिए और लगातार प्रयास करने वह अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी पढ़ाई के साथ-साथ रूचि के क्षेत्र को चुनकर अपने कैरियर को मजबूत कर सकते हैं और सफलता के नए आयाम भी छू सकते हैं। 

इस अवसर पर फाइन आर्ट्स विभाग डीन प्रो. चित्रलेखा सिंह, ब्रांड मैनेजर अमित चेचानी, संगीत विभाग के डॉ. त्रिगुणातीत जेैमिनी, डॉ. राजर्षि कुमार कसौधन,  हरिओम गंधर्व,  पेंटिंग्स विभाग के ओम प्रकाश सालवी व लीला पुरोहित, नृत्य विभाग से वृषभानु नंदिनी, योग विभाग से सुरभि शर्मा, बप्पा बिश्वास व फोटोग्राफर बिभास कुमार बंद्योपाध्याय सहित फाइन आर्ट के दृश्य एवं श्रव्य कला यानि चित्रकला, मूर्तिकला, नृत्य गायन, वादन, फोटोग्राफी, गिटार व गायन में सर्टिफिकेट कोर्स  करने वाले व करियर ओरिएंटेड के कई विद्यार्थी उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button