नीमच

विद्यार्थी जीवन में संघर्ष लगन शीलता और मेहनत से आगे बढ़े- शिक्षाविद डॉ.एस. के.तिवारी

रामपुरा । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा ग्राम खेतपालिया में आयोजित किए गए सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने चौपाल पर ग्रामीणों से ग्राम के विकासात्मक मुद्दों,समस्याओं और समाधान, मूलभूत सुविधाओं,शिक्षा का स्तर,ग्रामीण विकास में आने वाली बाधाएं आदि विषयों पर समूह चर्चा कर ग्राम की समस्याओ को जानने का प्रयास किया । बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. एस. के. तिवारी शिक्षाविद एवं राजनीति विशेषज्ञ भोपाल थे। डॉ.एस. के. तिवारी ने वर्चुअल माध्यम से व्याख्यान को संबोधित किया ।वर्चुअल माध्यम से विद्यार्थियों और ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए आपने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थी समाज सेवा का कार्य करते है। आपने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, किसान कल्याण योजना,
प्रधानमंत्री जन धन योजना,
निर्धन विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति एवं वृत्तियां, गांव की बेटी योजना आदि विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की एवं योजनाओं की नियम शर्तें , योजनाओं के लाभ एवं क्रियान्वयन में आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान पर प्रकाश डाला । गांव में विकास की संभावनाओं के अंतर्गत लघु एवं सूक्ष्म उद्योग , हाई स्कूल की संभावना एवं रोजगार के विभिन्न अवसरों पर ग्रामीणों के प्रश्नों के उत्तर दिए तथा विकास की संभावनाओं पर शासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु विभिन्न सुझाव बताएं। कार्यक्रम का संचालन और आभार कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशीष कुमार सोनी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी डॉ. मुक्ता दुबे द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button