विद्या भारती रामपुरा के तत्वाधान में में योग प्रशिक्षण शिविर

रामपुरा विद्या भारती द्वारा रामपुरा में सरस्वती शिशु मंदिर सभागृह में आमजन एवं नगर के नागरिकों के स्वस्थ तनाव मुक्त एवं आनंदमय जीवन की कामना को लेकर रंगारंग योग प्रशिक्षण शिविर दिनांक20 एवं 21 मार्च दो दिवसीय का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रमाणित योग शिक्षक अनामिका कोठारी जयपुर से योग में
(वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड्स लंदन 2021, )
(लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड्स 2020, )
में कीर्तिमान बना कर कैवल्यायधम योग संस्थान लोनावाला से शिक्षा प्राप्त करने वाली रामपुरा की बेटी
)द्वारा निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर दिया जा रहा है ज्ञात हो कि योग शिक्षक अनामिका कोठारी रामपुरा नगर के पूर्व पार्षद श्री सत्यनारायण जी कोठारी की सुपौत्री होकर रामपुरा नगर की ही बेटी है
विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय समिति के अध्यक्ष रमेश शर्मा एवं व्यवस्थापक श्री विजय शर्मा एवं द्वारा बताया गया कि आजकल की व्यस्ततम जीवन में आमजन के स्वास्थ्य एवम तनावमुक्त दिनचर्या को लेकर उक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर के सभी नागरिक सपरिवार सादर आमंत्रित हैं योग प्रशिक्षण का समय प्रातः 7:00 से 8:00 तक रहेगा सरस्वती विद्यालय परिवार एवं विद्या भारती द्वारा आयोजित उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर लाभ ले