नीमच

विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के प्रयास से 14 करोड़ 70 लाख की लागत से बदल रही है रामपुरा रिंगवाल की सूरत

रामपुरा
तहसील मुख्यालय नगर रामपुरा में चंबल नदी पर नगर को बचाने के लिए खड़ी रिंगवाल कि सूरत अब बदलते नजर आ रही है जिसका श्रेय जाता है क्षेत्र के जागरूक विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू के प्रयासों से रामपुरा रिंगवाल उन्नयन एवं नवीन पंपिंग स्टेशन पर 14 करोड़ 17 लाख की लागत से रिंगवाल उन्नयन का काम युद्ध स्तर पर जारी है गौरतलब हो कि 2019 में चंबल नदी के केचमेंट एरिया में लगातार होने वाली बारिश के चलते रामपुरा में14 सितंबर की मध्य रात्रि में चम्बल नदी के पानी को रोकने वाली रिंगवाल टूट कर छतिग्रस्त हो गई थी एवं चंबल नदी ने अपना विकराल रूप दिखा कर नगर को अस्त-व्यस्त कर दिया था तब रामपुरा नगर 8 दिन तक पानी में डूबा रहा था परंतु अब विधायक अनिरुद्ध माधव जी मारू के प्रयासों से रामपुरा रिंगवाल की ऊंचाई लगभग 8 फीट बढ़ाई जा रही है एवं नवीन पंपिंग स्टेशन भी बनने जा रहा है जिसको लेकर रामपुरा रिंगवाल क्षेत्र में युद्ध स्तर पर काम जारी है बहुत ही जल्द रिंगवाल की दशा और दिशा बदलेगी एवं भविष्य में इस प्रकार की आपदा रामपुरा में ना आए ऐसी सोच को लेकर रिंगवाल पर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है
इनका कहना है
रिंगवाल उनयंन का काम बहुत ही तेज गति से चल रहा है गत वर्ष की भांति इस वर्ष पानी अभी तक पूरी तरह खाली नहीं हुआ है जिसके चलते हमें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है परंतु हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वर्षा ऋतु के आने से पहले उक्त कार्य पूर्ण हो जाएगा

हिमांशु बाबोर
(S D O जल संसाधन विभाग )

रामपुरा सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं सुरक्षा के लिए में कटिबद्ध रामपुरा रिगवाल आगामी वर्षा ऋतु से पहले बनकर तैयार हो जाएगी इसको लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है
रामपुरा अपने पुराने वैभव को पुनः प्राप्त करें इसको लेकर मेरे प्रयास जारी हैं शीघ्र ही रामपुरा वासियों को एक बड़ी सौगात मिलेगी जिसके लिए मैं प्रयासरत हूं

अनिरुद्ध माधव मारू
( विधायक मनासा विधानसभा क्षेत्र)

Related Articles

Back to top button