विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के प्रयास से रामपुरा तहसील के गांव सोनड़ी को मिली 13लाख की लागत से सामुदायिक विधायक भवन डोम की सौगात

रामपुरा
तहसील मुख्यालय रामपुरा के समीपस्थ डूब प्रभावित गांव सोनड़ी मैं आज विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के प्रयास से ग्राम पंचायत को सामुदायिक विधायक भवन लागत 1335000 डोम की सौगात मिली है कार्यक्रम के भूमि पूजन में पधारे विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा की सोनड़ी गांव से उनका पुराना नाता रहा है साथ ही यह गांव जनसंघ के जमाने से भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है गांधी सागर डूब के आ जाने से डूब के सीमावर्ती गांव ने बहुत कुछ खोया है जिस चंबल के पानी के लिए हमने अपनी जमीन कौड़ियों के भाव दिए उस चम्बल के पानी का उपयोग हमें आज तक नहीं मिला परंतु अब ऐसा नहीं होगा चंबल के पानी पर पहला अधिकार हमारा होगा इसके लिए 1209 करोड़ रुपए की माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना कैबिनेट से मंजूर करवा ली गई है जो शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा उसके बाद क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए परेशानी नहीं उठाना पड़ेगी साथ ही हर घर को पेयजल के लिए पानी उपलब्ध होगा साथ ही नीमच से गरोठ हाईवे योजना पर हम काम कर रहे हैं बहुत ही जल्द उक्त योजना की स्वीकृति हमको मिल जाएगी हमें विश्वास है उसके बाद सोनड़ी गांव पंचायत की सूरत बदलते देर नहीं लगेगी इस अवसर पर विधायक महोदय के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष बंसी लाल राठौर जिला मंत्री कविता डपकरा विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण मंडवारिया करुण माहेश्वरी पूर्व मंडी अध्यक्ष बंसी लाल गुर्जर जिला पंचायत सदस्य पूरा लाल धनगर पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन युवा मोर्चा जिला महामंत्री रवि पाटीदार पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष दिलीप मंडवारिया मंडल महामंत्री दीपक मोर्चा आदि जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे कार्यक्रम का संचालन दीपक मोर्चा ने किया