नीमच

विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के प्रयास से खेतपालिया पंचायत को मिली एक करोड़ 41 लाख 74 हजार के विकास कार्यों की सौगात

रामपुरा
तहसील मुख्यालय रामपुरा के समीपस्थ गांव खेतपालिया में विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के प्रयासों से 14874000 के विकास कार्यों की सौगात मिली है ग्राम पंचायत खेतपालिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम पर पधारे क्षेत्र के जागरूक विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गांव खेतपालिया से 30 वर्षों से मेरा संबंध रहा है एवं गांव की सभी प्रकार की समस्याओं से मैं पूरी तरह अवगत हूं इसलिए गांव के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय माताओं बहनों ने विधायक जी से गांव में सामाजिक पारिवारिक आयोजन करने के लिए कोई व्यवस्था ना होने पर विधायक सामुदायिक भवन डोम की मांग विधायक महोदय से की जिस पर कार्यक्रम में ही विधायक जी ने जनता को संबोधित करते हुए 13 लाख रुपए विधायक निधि से विधायक सामुदायिक भवन की राशि जारी कर ग्राम वासियो की मांग को तुरंत पूरा किया इस पर उपस्थित जनसमुदाय ग्रामीणों ने विधायक जी को धन्यवाद ज्ञापित कर तालियों की गड़गड़ाहट से विधायक जी का स्वागत किया इस अवसर पर मंच पर जिला उपाध्यक्ष बंसी लाल जी राठौर जिला मंत्री कविता डपकरा मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर विधायक प्रतिनिधि करुण माहेश्वरी सत्यनारायण डबकरा पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन पूर्व रामपुरा नगर परिषद उपाध्यक्ष दिलीप मंडवारिया मंडल महामंत्री दीपक मोर्चा मंचासीन रहे कार्यक्रम के प्रारंभ में नल जल योजना के लोकार्पण के अवसर पर विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने गंगा माता की आरती कर नल जल योजना का विधिवत शुभारंभ किया साथ ही नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण भी किया इस अवसर पर रामपुरा से आनंदीपुरा रोड का भूमि पूजन किया कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री दीपक मोर्चा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सरपंच प्रतिनिधि द्वारा ज्ञापित किया गया इस अवसर पर मंडल के सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे अंत में सभी का स्नेह भोज आयोजित किया गया

Related Articles

Back to top button