विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के प्रयास से 20 पंचायतों को जल्द ही मिलेगी डोम की सुविधा

मनासा विधानसभा की 20 पंचायतों को जल्द ही डोम की सुविधा मिलेगी डोम की सुविधा मिलने पर ग्रामीणों को अपने विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा पंचायतों को विधायक की अनुशंसा पर गोण खनिज मदद से दस लाख एवं 3लाख 50 हजार मनरेगा योजना से डोम एवं कक्ष का निर्माण किया जाएगा जिसमें 2 कमरे स्वच्छता परिसर एवं 4हजार स्क्वायर फिट का डोम बनेगा ताकि ग्रामीण जन एक ही छत के नीचे बैठकर अपने किसी भी प्रकार के सामाजिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम किसी भी समस्या के बिना अपना कार्यक्रम कर सके जिसको लेकर विधायक ने सरपंचों को क्वॉलिटी मेंटेन करने के निर्देश दिए हैं उपखंड की ग्राम पंचायत भदाना आतरी माता बरडिया जागीर खिमला पंचायत के बस्सी गांव महागढ़ नलखेड़ा आमद जालीनेर सांडिया दमोह टामोटी शिवपुरया भख्तूनी दूधलाई पालड़ा पंचायत के पिपलिया सिंघाड़िया कुदवासा साकरिया खेड़ी टामोटी सोनड़ी ब्रह्मपुरा पलासिया को डोम एवं कक्ष निर्माण किया जाएगा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने बताया कि किसी भी कार्यक्रम को करने के लिए ग्राम स्तर पर पर्याप्त सुविधा हो ऐसी हमारी सोच है कि कि अमीर आदमी तो व्यवस्था कर सकता है परंतु गरीब आदमी एवं आमजन के लिए यह संभव नहीं हो पाता इसी को ध्यान में रखकर डोम का निर्माण किया जा रहा है ताकि हर व्यक्ति को लाभ मिल सके