विधायक माधव मारू पहुंचे अन्नदाता का दर्द बांटने: फसल नुकसान को लेकर अधिकारियों को दिए आकलन के निर्देश

रामपुरा
मुकेश राठौर
मनासा विधान सभा क्षेत्र में विगत दो तीन दिन से अनवरत हो रही बारिश से खेतों में कटी व खड़ी सोयाबीन की फसल लगभग खराब हो चुकी है।इस बारिश से खेत तालाब की शक्ल ले चुके है और फसल पानी मे तैर रही है इसको लेकर अन्नदाता का दर्द बांटने विधायक अनिरुद्ध माधव मारू आज रामपुरा तहसील के विभिन्न गांवों का दौरा कर अन्नदाता के हुए नुकसान का जायजा लिया इस अवसर पर रामपुरा तहसीलदार बी के मकवाना एवं संबंधित पटवारी भी साथ में उपस्थित रहे विधायक माधव मारू ने अधिकारियों को पीड़ित किसानों के नुकसान का आकलन एवं सर्वे करने के दिशा निर्देश संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को दिए इस अवसर पर पीड़ित किसानों ने सरकार से तत्काल खेतो में खराब हुई फसल का सर्वे कराया जावे व साथ ही नुकसानी का आंकलन कर तत्काल किसानों को मुआवजा राशि देने की मांग क्षेत्र के किसानों ने की है क्यो की सर्वे कार्य में काफी समय लग सकता हे जबकी दीपावली का त्यौहार व खेतो में अगली फसल के बोने की तैयारी भी करनी है। विधानसभा क्षेत्र में सभी जगह किसानों के खेतों में फ़सले कटी हुई पड़ी है खड़ी फसल भी कटने को हे।इस तीन की दिन की अनवरत बारिश ने सोयाबीन फसल को बर्बाद कर दिया है पीड़ित किसान सरकार से तत्काल राहत मिलने की राह देख रहा है। विधायक माधव मारू ने क्षेत्र हो रही अनवरत बारिश से खेतों में कटी व खड़ी फसल बर्बाद होने की सूचना तत्काल मुख्यमंत्री को बतलाते हुवे फसल की नुकसानी का आंकलन तत्काल करने की मांग की है ताकी पीड़ित किसानों को हुवे नुकसान की क्षति पूर्ति हो सके। विधायक मारू ने इस सम्बंध में शीघ्रता से आदेश प्रसारित करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।