विधायक मारू ने मछुआरों के शोषण की आवाज उठाई ठेकेदार और मत्स्य महासंघ मिलकर कर रहे हैं मछुआरों का शोषण सरकार ध्यान दें

रामपुरा:-बीते दिनों जल संसाधन मंत्री एवं मत्स्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट मछुआ सहकारी संघ में भाग लिया मछुआरों के हितों के संबंध में अवगत कराया इसअवसर पर क्षेत्रीय विधायक माधव मारू ने अपनी ही सरकार के संबंध मे बेबाग तरीके से टिप्पणी करते हुए मछुआरों के साथ हो रहे शोषण के संबंध में अवगत कराते हुए कहा विभीन प्रकार की मछलियां कम दरों में खरीद कर ठेकेदार के माध्यम से ऊंचे दरों में बिक्री करा कर मछुआरों का शोषण कर रहा है यही नहीं ठेकेदार के आतंक से मछुआरे परेशान है यहां तक की ठेकेदार के लोगों द्वारा आए दिन तस्करी नाम पर लोगों के साथ मारपीट की जाती है इस संबंध में चचौर में एक व्यक्ति हत्या हो चुकी है प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाया के निगम के अधिकारी ठेकेदार मिलकर मछुआरों का शोषण कर रहे हैं इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए विधायक मारू की मछुआरों के हित में की गई टिप्पणी को लेकर मछुआरों में हर्षव्याप्त है में ठेकेदार एवं निगम के अधिकारियों से बात करना चाही तो उन्होंने टारम टोर करते हुए किसी भी प्रकार का प्रत्युत्तर देने से इनकार कर दिया इससे यह स्पष्ट है कि माधव मारू के आरोप सत्य है और मछुआरों का शोषण हो रहा है मछुआरे भी इस बात से सहमत हैं इसलिए शासन को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए