शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर सम्पन्न*

*
वीर शहीद भगतसिंह ,सुखदेव ,राजगुरु को श्रद्धांजलि स्वरूप शहीद दिवस पर आज जिला चिकित्सालय परिसर नीमच ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन अपना नीमच और सहयोगी संस्था आर्मी फैंस रक्तदान जिला नीमच के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें सर्वप्रथम वीर शहीद भगतसिंह ,सुखदेव ,राजगुरु के चित्र पर माल्यार्पण किया जिसमें सम्पूर्ण अपना नीमच परिवार ,भाजपा जिलाध्यष पवन पाटीदार व जिले के कई समाजसेवी व पूरे जिले से रक्तवीरों ने रक्तदान करके रक्तांजलि अर्पित की l
आर्मी फैंस रक्तदान जिला नीमच के संस्थापक दुर्गेश मीणा बैसला ,नीमच जिलाध्यष रवि गौड़ ,जिला उपाध्यक्ष कैलाश पाटीदार नीमच , कोषाध्यष सुनिल बटवाल मनासा ,सचिव तुफान सिंह सूर्यवंशी, सह. सचिव विनोद मीणा नरसिंहपुरा व जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक पाटीदार पिपलोन , पृथ्वीराज कांगस रावलीकुडी़ आदि उपस्थित थे |
संस्था के कई सक्रीय रक्तवीरों ने अपना रक्तदान किया जिन्हें अपना नीमच की और से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए |
शहीद दिवस पर प्रतिवर्ष अपना नीमच परिवार द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता हैं शिविर में लगभग 50 यूनिट रक्त दान हुआ |
शिविर आयोजित होने के प्रश्चयात
आदरणीय नीमच कलेक्टर सा. मयंक जी अग्रवाल से आर्मी फैंस रक्तदान जिला नीमच की टीम ने आगामी कार्ययोजना के सम्बंध में चर्चा की |
जिसमें आर्मी फैंस रक्तदान जिला नीमच के संस्थापक दुर्गेश मीणा , नीमच जिलाध्यष रवि गौड़ व कोषाध्यक्ष सूनिल बटवाल मनासा उपस्थित थे |
संस्था अपना नीमच परिवार ,शिविर में सेवायें देने वाले समस्त नर्सिंग स्टाँफ व सभी उपस्थित समाज सेवियों का आभार व्यक्त करती है |