शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को किया याद, मेवाड़ विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में मनाया शहीद दिवस

भगत सिंह के विचार और व्यक्तित्व आज भी युवाओं को प्रेरणा देते हैं- प्रो. सिंह
शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को किया याद
मेवाड़ विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में मनाया शहीद दिवस
चित्तौड़गढ़। दिनांक 23 मार्च 2023 गुरुवार को मेवाड़ विश्वविद्यालय में शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में स्थित स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को याद किया गया। इस अवसर पर फाइन आर्ट विभाग की डीन डॉ. चित्रलेखा सिंह ने कहा कि वैसे तो स्वतंत्रता आंदोलन में कई सेनानी हुए लेकिन भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की कुर्बानी भुलाए नहीं भूलती। भगत सिंह के विचार और व्यक्तित्व आज भी युवाओं को प्रेरणा देते हैं। भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव भारत मां के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर कर गए। उन्होंने कहा कि इन तीनों की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब इन तीनों को फांसी के तख्ते पर पहुंचाया गया तो जेल ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है…’, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ और ‘हिंदुस्तान आजाद हो’ के नारों से गूंजने लगा था। फाइन आर्ट विभाग के ब्रांड मैनेजर अमित कुमार चेचानी ने बताया कि इस अवसर पर फाइन आर्ट विभाग जिसमें संगीत, पेंटिंग, नृत्य व ज्योतिष विभाग के प्राध्यापको ने श्रद्धांजलि दी। उपस्थित सभी ने स्वतंत्रता संग्रहालय में स्थित पेंटिंग व स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े तथ्यों के बारें में जानकारी ली। इस अवसर पर डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, डॉ. त्रिगुणातीत जैमिनी, डॉ. राजर्षि कसौधन, ओम प्रकाश सालवी, लीला जोशी, सोरोबिता दास, हरिओम गंधर्व, रौशनी कसौधन, फोटोग्राफर विभाश बनर्जी, गोपाल बारेठ इत्यादि उपस्थित रहे।