नीमच
शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा के एनएसएस स्वयंसेवकों का हुआ स्टेट कैंप के लिए चयन

मनासा/-
शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक समीर मंसूरी पिता ख्वाजा हुसैन मंसूरी फरजाना मंसूरी पिता साजिद हुसैन मंसूरी तूफान सिंह धनगर पिता पोखरलाल धनगर मनोज राव पिता श्यामलाल जी राव के समाज सेवा एवं उत्कृष्ट सराहनीय कार्यों को देखते हुए इनका चयन राज्य स्तर राष्ट्रीय सेवा योजना नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर 2022 (स्टेट केंप) के लिए हुआ है। यह कैंप 7 मार्च से 13 मार्च तक शिवपुरी में लगेगा। इनके इस चयन पर इनके परिवार मित्रों मै खुशी की लहर है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. एम. एल. धाकड़ राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया साथ ही कॉलेज के अन्य स्टाफ ने सभी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।