नीमच

शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा में संपन्न हुई यूथ महापंचायत के अंतर्गत स्क्रीनिंग इनका हुआ जिला स्तर पर चयन

मनासा/-
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार माननीय मुख्यमंत्री द्वारा युवा महापंचायत का आयोजन राज्य स्तर पर 23 -24 जुलाई को भोपाल मे आयोजित है। जिला स्तर पर चयन हेतु महाविद्यालय स्तरीय स्क्रीनिंग चयन शासकीय आर.वी. कॉलेज महाविद्यालय में किया गया। जिसमें जिला स्तर के लिए समीर मंसूरी पिता ख्वाजा हुसैन मंसूरी, मनोज राव पिता श्यामलाल जी राव धीरज राठौर का चयन हुआ। महाविद्यालय से चयनित छात्र 18 जुलाई को होने वाले जिला स्तरीय यूथ महापंचायत मैं महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एम. एल. धाकड़ , डॉ. अनिल जैन साथ ही चयन समिति के कार्यक्रम प्रभारी अरुण कुमार चौरसिया एवं सदस्य डॉ. स्मिता रावत ,आशा पटेल ,मुकेश मालवीय ,सुमित मीणा, सुदेश कलम, सुशील मेईडा, एनसीसी प्रभारी जी. के. कुमावत एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button