नीमच

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में नैक मॉक दल द्वारा निरीक्षण

रामपुरा।शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में दिनांक 29 और 30 मार्च को नैक प्रत्यायन मूल्यांकन होना है। इस हेतु दिनांक 14 को मध्यप्रदेश शासन द्वारा नियुक्त नैक मॉक दल संपूर्ण महाविद्यालय की नैक प्रत्यायन मूल्यांकन की पूर्व कार्य विधियों व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने हेतु उपस्थित हुआ। उक्त दल में प्राचार्य डॉ.वंदना गुप्ता शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय उज्जैन, प्रो. हरीश व्यास शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय उज्जैन और प्रो.एस.के.नायर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर थे। नैक मॉक दल द्वारा संपूर्ण महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया गया एवं समस्त दस्तावेजों का अवलोकन किया गया। दल का स्वागत पुष्पमालाओं द्वारा प्राचार्य जेड. एच. बोहरा एवं नैक प्रभारी प्रो.बलराम सोनी ने किया। स्वागत उद्बबोधन प्राचार्य द्वारा दिया गया । तत्पश्चात वर्चुअल कक्ष मे प्रो.डॉ.सारा अत्तारी द्वारा संपूर्ण महाविद्यालय की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सहायक प्राध्यापक डॉ.आसावरी खैरनार ने नैक हेतु एसएसआर रिपोर्ट के सातों क्राइटेरिया का प्रस्तुतीकरण पीपीटी के माध्यम से किया। दल द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव नैक प्रत्यायन मूल्यांकन हेतु दिए गए।कार्यक्रम का संचालन और आभार महाविद्यालय के नैक प्रभारी प्रो. बलराम सोनी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button