शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में पूर्व छात्र संगठन की बैठक संपन्न.

दिनांक 15 मार्च 2022 को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में पूर्व छात्र संगठन की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं नगर के गणमान्य नागरिक श्री दिलीप जी मंडवारिया (पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष), श्री आत्माराम जी जोशी (सेवानिवृत्त प्राचार्य ), श्री ओम प्रकाश जी गुप्ता (प्राचार्य बालक उ.मा. विद्यालय), श्री संजय जी तिल्लानी(समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच गांधी सागर), श्री जगदीश जी जोशी (पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष), श्री विजय जी दानगढ़ (सांसद प्रतिनिधि), श्री अमिताभ जी उछाना( शिक्षक शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय) उपस्थित हुए महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. बलराम सोनी ने बैठक को संबोधित किया एवं पुष्पमाला से सभी का हार्दिक स्वागत किया गया।
प्राचार्य प्रो. जाकिर हुसैन बोहरा एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. सारा अत्तारी ने बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गौरतलब है कि महाविद्यालय में दिनांक 29 एवं 30 मार्च 2022 को नेक पियर टीम का निरीक्षण दौरा होना है. इससे संबंधित जानकारी बैठक में दी गई तथा महाविद्यालय के विकास के संबंध में पूर्व छात्रों द्वारा सुझाव दिए गए. नेक मूल्यांकन एवं टीम के दौरे में पूर्व छात्र संगठन अर्थात एलुमनाई एसोसिएशन का अपना महत्व है तथा निरीक्षण के समय पियर टीम पूर्व छात्रों के साथ वार्तालाप करेगी एवं महाविद्यालय के विकास जैसे विषयों पर चर्चा करेगी ऐसी जानकारी बैठक में दी गई. एलुमनाई संगठन को दिनांक 29 मार्च को नेक पियर टीम के साथ बैठक में आमंत्रित किया गया है. यह जानकारी महाविद्यालय के नेक संयोजक डॉ बलराम सोनी द्वारा दी गई.