नीमच

शा.महाविद्यालय रामपुरा में नवीन शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

रामपुरा । मध्यप्रदेश उच्चशिक्षा विभाग के आदेशानुसार नवीन शैक्षणिक सत्र 2022 – 23 के लिए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 17 मई से प्रारंभ है। जिसमें विद्यार्थी स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश ले सकेंगे। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जाकिर हुसैन बोहरा ने बताया की विद्यार्थियों को एम.पी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर और शासकीय हेल्प सेंटरों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन कराना आवश्यक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा संपन्न होगा । प्रवेश प्रक्रिया में प्रथम चरण एवं तीन सी.एल.सी चरण होंगे। विद्यार्थी 15 महाविद्यालयों का चयन कर सकेंगे। जिन आवेदकों के दस्तावेज अस्पष्ट होंगे उन्हें सत्यापन करने वाले व्यक्ति के द्वारा ईमेल और मैसेज द्वारा सूचित किया जाएगा। स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में ऑनलाइन आवेदन शुल्क ₹1000 देना होगा। छात्रवृत्ति योजनाओं में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के आवेदकों को निशुल्क प्रवेश के साथ-साथ विश्वविद्यालय परीक्षा की प्रतिपूर्ति होगी
विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में रामपुरा महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button