होम

शिवालय में गुजे बम बम भोले के जयकारे.. हरवार जलेश्वर महादेव में विशाल भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया… पूरी खबर पढ़े राजू जाट हरवार

हरवार से 2 किलोमीटर दूर अरावली पहाड़ियों के बीचो बीच बस बसा जलेश्वर महादेव मैं मध्यप्रदेश व राजस्थान के कई श्रद्धालुओं ने भोले बाबा का पुष्प वह जल से जलाभिषेक किया और और भगवान भोलेनाथ की आरती की गई एवं श्रद्धालुओं के जयकारों से शिवालय गूंज उठा तो वहीं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जलेश्वर महादेव समिति एवं ग्राम वासियों और आसपास के क्षेत्र के दानदाताओं के सहयोग से विशाल भंडारे प्रसादी का आयोजन महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर किया गया जलेश्वर समिति के सदस्य रामप्रसाद नेहरा मोहन सिंह जाट लालसीह सनवार ने बताया कि जलेश्वर महादेव में विगत 7 वर्षों से ग्राम वासियों और क्षेत्र के दानदाताओं के सहयोग से हर वर्ष महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल भंडारे का प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें करीब 7000 श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और भंडारे प्रसादी का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से किया गया जो देर शाम तक चलता रहा और वही मंदिर को विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया था और रात्रि में स्थाई कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया गया

Source link

Related Articles

Back to top button