श्याम धाम बनेगा दशहरा मैदान, होगी भव्य भजन संध्या | The News Day

आज श्याम धाम बनेगा दशहरा मैदान, होगी भव्य भजन संध्या, आकर्षक और अलोकिक दरबार में विराजमान बाबा श्याम देंगे दिव्य दर्शन
नीमच। नववर्ष के उपलक्ष्य में आज 1 जनवरी 2022 को एक शाम खाटू वाले के नाम विराट भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर श्याम धाम दशहरा मैदान में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजेगा और प्रभु श्याम अपने भक्तों को अलौकिक दर्शन देंगे। भजन संध्या में देश के ख्यातनाम भजन गायक बाबा श्याम की भजनों के माध्यम से स्तुति करेंगे।
नानीबाई का मायरा उत्सव समिति नीमच के तत्वावधान में 1 जनवरी 2022 दशहरा मैदान नीमच में शाम 5.15 बजे से आयोजित भजन संध्या में ख्यातनाम भजन गायिका गीताबेन रेबारी गुजरात, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल चंडीगढ, भजन गायक शिवम वर्मा कानपुर बाबा श्याम की शान में भजनों की प्रस्तुति देंगे तथा मंच संचालन विकास सारडा सूरत करेंगे। इस अवसर पर कलकता और दिल्ली के कलाकारों द्वारा बाबा श्याम का भव्य एवं अलौकिक 100 फुट लंबा मकराना के महल का दरबार सजाया जा रहा है।
कार्यक्रम में बाबा को 56 भोग का नैवेद्य भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती रितुकुंवर मासा(निज मंदिर खाटूधामजी) जय पुजारी जी (सालासरधाम) के सानिध्य में होगा।
आज श्याम धाम बनेगा दशहरा मैदान, होगी भव्य भजन संध्या, आकर्षक और अलोकिक दरबार में विराजमान बाबा श्याम देंगे दिव्य दर्शन
मकराना का महल रहेगा आकर्षण का केंद्र
नानीबाई का मायरा उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित विराट भजन संध्या में 100 फीट लंबा मकराना(संगमरमर) महल में बाबा श्याम भव्य दरबार दिल्ली, कोलकाता और बिहार के कलाकारों द्वारा सजाया गया है, जिसमें कलकत्ता के फूलों से बाबा श्याम के दरबार और पांडाल की विशेष सज्जा की गई है।
भजन संध्या में आकर्षक और अलोकिक दरबार में विराजमान खाटू नरेश बाबा श्याम अपने भक्तों को दिव्य दर्शन देंगे। भजन संध्या में देवेश साउंड एंड लाइट अजमेर की साउंड और लाईट व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा मनीष म्यूजिकल ग्रुप जयपुर, गीता रेबारी म्यूजिकल एंड पार्टी अहमदाबाद एवं श्याम सलोना दरबार दिल्ली संगत देंगे। सी
आज श्याम धाम बनेगा दशहरा मैदान, होगी भव्य भजन संध्या, आकर्षक और अलोकिक दरबार में विराजमान बाबा श्याम देंगे दिव्य दर्शन