श्रवण कुमार बनकर निभाया बेटे का फर्ज पिता की स्मृति में बनाया मंदिर

रामपुरा
तहसील मुख्यालय रामपुरा के समीपस्थ ग्राम जमालपुरा बंजारा बस्ती में बनाया पिता की स्मृति में मंदिर गांव में निकली कलश यात्रा हवन शांति एवं मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति स्थापना एवं भंडारे का हुआ आयोजन आज के दौर में जहां बच्चे अपने मां बाप को घर से बाहर निकाल कर दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर कर देते हैं परंतु आजकल के जमाने में कुछ ऐसी भी होती है जिनके लिए माता-पिता ही सब कुछ होते हैं मिसाल पेश की है रामपुरा के समीपस्थ गांव जमालपुर के दो भाइयों ने रामपुरा तहसील के समीपस्थ ग्राम जमालपुरा बंजारा बस्ती में दो भाइयों ने अपने पिता स्व श्री खेता जी गरासिया की स्मृति में एक भव्य मंदिर का निर्माण कर कलयुग के श्रवण कुमार बनने की मिसाल पेश की है दिनांक 15 मई को उक्त मंदिर में भव्य कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्गो से होती हुई मंदिर स्थान पर समाप्त हुई उसके बाद पंच कुंडी महायज्ञ एवं महा आरती के पश्चात पूरे गांव का महा प्रसादी का आयोजन किया गया इस विषय में जब हमारे संवाददाता ने परिवार के लोगों से संपर्क किया तो श्री राजमल गरासिया ने बताया परमात्मा से पहले हमारे माता पिता हमारे देव तुल्य हैं जो हमें जीवन में मार्गदर्शन एवं प्रेरणा देते हैं हमारे शास्त्र भी कहते हैं जिसने अपने मां-बाप की पूजा कर ली उसको दुनिया में किसी और को पूजने की जरूरत नहीं पड़ती इसी से प्रेरणा लेकर हमने अपने पिताजी की याद में मंदिर का निर्माण करवाया है