श्री अहीर पहुंचे ग्राम मुवादा भगवान देवनारायण और माताजी के भव्य उद्यापन व कलश यात्रा में हुए शामिल लिया आशीर्वाद

*श्री अहीर पहुंचे ग्राम मुवादा भगवान देवनारायण और माता जी के भव्य उद्यापन व कलश यात्रा में हुए शामिल लिया आशीर्वाद*
सिंगोली:- जावद विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर कांग्रेस नेता व जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार अहीर शुक्रवार को दोपहर करीब 1:00 बजे सिंगोली तहसील क्षेत्र के ग्राम मुवादा पहुंचे जहां उन्होंने भगवान देवनारायण और माताजी के भव्य उद्यापन व कलश स्थापना कार्यक्रम में भाग लेकर भगवान देवनारायण और माताजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और भगवान व माता रानी से क्षेत्र की खुशहाली और उन्नति की कामना की तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र की धार्मिक जनता से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं को सुना बाद पंगत में प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम और दौरे के दौरान श्री अहीर के साथ रतनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शंभू भाई चारण युवा अध्यक्ष संजय ग्वाला,कांग्रेस नेता जगदीश सेन ,सरपंचगण सूरजमल धाकड़, गोपाल धाकड़ भेरूलाल ऐरवाल उमर ,नानूराम माली आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी साथ थे