श्री महांकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण आज किलेश्वर मंदिर पर

नीमच । श्री महांकाल बाबा की नगरी उज्जैन में 11 अक्टूबर, मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्रजी मोदी के करकमलो द्वारा होने वाले श्री महांकाल लोक परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा आज शाम 5 बजे किलेश्वर मंदिर पर दिखाया जावेगा।
उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका परिषद्, नीमच की मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार ने बताया कि किलेश्वर मंदिर पर आयोजित प्रसारण कार्यक्रम नगरपालिका परिषद्, नीमच के अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल, समस्त सभापतिगण, पार्षदगण व अन्य गणमान्यजन की उपस्थिति में आयोजित होगा। इस अवसर पर किलेश्वर मंदिर पर भजन-कीर्तिन का आयोजन भी रहेगा। आयोजन को लेकर नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा किलेश्वर मंदिर पर पर्याप्त साफ-सफाई व आकर्षक सज्जा भी की गई है।
श्रीमती पाटीदार ने नगरपालिका के समस्त सभापतिगण, पार्षदगण व गणमान्य नागरिकों तथा पत्रकार बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।