नीमच

संयमित दिनचर्या और संतुलित भोजन से विद्यार्थी तनाव मुक्त रह सकते हैं – डॉ.प्रमोद पाटीदार

रामपुरा । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शिविर ग्राम खेतपलिया में दिनांक 17 से 23 मार्च में लगाया जा रहा है। जिसके पंचम दिवस शासकीय चिकित्सालय रामपुरा के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम खेतपालिया में ग्रामीण जनों स्वमसेवको के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें शुगर हेमोग्लोबिन ब्लड प्रेशर वजन हाइट और अन्य रूटीन स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । स्वास्थ्य परीक्षण दल में डॉ.प्रमोद पाटीदार, श्री कन्हैयालाल वप्ता श्री कमल किशोर मीणा, श्री आलोक शर्मा, श्री रोहित टेलर, श्रीमती ममता राठौर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता थे । दल द्वारा विद्यार्थियों एवं ग्रामिणजनो का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयों का वितरण और स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वमसेवकों ने रेड रिबन क्लब के अंतर्गत पोस्टर और रेड रिबन बैच सभी को लगाकर एड्स के प्रति भी जन जागरूकता का संदेश दिया ।इसके पश्चात बौद्धिक सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तथा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.जाकिर हुसैन बोहरा द्वारा की गई। बौद्धिक सत्र के प्रमुख वक्ता शासकीय चिकित्सालय रामपुरा के डॉ. प्रमोद पाटीदार थे । स्वागत उद्बोधन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी द्वारा दिया गया अतिथि परिचय श्री महेश चांदना द्वारा दिया गया । प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यार्थियों को समय प्रबंधन अनुशासन का पालन करने और शिविर के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी ली। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ.प्रमोद पाटीदार ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को परीक्षा के दिनों में किस प्रकार से तनाव मुक्त रहा जा सकता है तथा भारत में कौन-कौन सी बीमारियों को खत्म करने का संकल्प लिया गया है जिसमें टीबी कैंसर एनीमिया और अन्य प्रकार की बीमारियों के विषय में ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान की। आपने विद्यार्थियों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, परिवार में बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी तथा विभिन्न प्रकार की शासकीय स्वास्थ्य संबंधी योजनायो जिसके द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है की जानकारी दी। शुगर अस्थमा थायराइड ब्लड प्रेशर जैसी व्याधियों के लिए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण पर जोर दिया। आपने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि यदि वे संयमित दिनचर्या और संतुलित भोजन को ग्रहण करेंगे स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ विचारों का मन मस्तिष्क प्रवाह होगा और वे जीवन में आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों की स्वास्थ्य संबंधी जिज्ञासा का भी समाधान किया । कार्यक्रम का संचालन और आभार अंकित मंडवारिया द्वारा किया गया । कार्यक्रम में श्री बद्रीलाल भाटी श्री संदीप, श्री गिरधारीलाल धनगर, ग्राम खेतपालिया पंचायत कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी, शासकीय विद्यालय के प्राचार्य समस्त स्टाफ आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी डॉ.मुक्ता दुबे द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button