नीमच

संविधान दिवस पर विधिक सेवा शिविर का आयोजन हुआ

 

मनासा/नीमच। तहसील विधिक सेवा समिति मनासा के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री सतीशचंद्र मालवीय जी के मार्गदर्शन में *संविधान दिवस* पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सीएम राइज़ स्कूल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर *न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सक्षम नरूला एवं श्री विशाल जेठवा* ने अपने वक्तव्य के माध्यम से उपस्थित बालक-बालिकाओं को संविधान के बारे में सामान्य जानकारी दी एवं महिलाओं और बच्चियों के विशेष अधिकारों एवं कानून के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मानव अधिकार आयोग मित्र एवं विधिक सेवा समिति के पैरालीगल वालेंटियर श्री कमलाशंकर विश्वकर्मा, मनासा थाना प्रभारी रमेशचंद्र डांगी एवं साहित्यकार श्री पूरणजी सहगल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में पैरालीगल वालेंटियर  श्री दिनेश मेघवाल, श्री दिलखुश बारूपाल का भी सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सीएम राइज़ स्कूल प्राचार्य श्री बी.एल. बसेर ने किया।

Related Articles

Back to top button