अठाना | अठाना समीप स्थित ग्राम तुम्बा में अठाना, निंबाहेड़ा, चड़ोल मेन रोड पर आया दिन हो रही है ऐसी दुर्घटना रोड़ पर पानी भरे होने के कारण बाहर से आने जानें वाले व्यक्ति और गांव के लोगों को आए दिन इस परशन से होते हुए सड़क पर गुजरना पड़ती है | कोई यात्री छाव में बेटे हो तो पानी के बड़े बड़े गड़े भरे होने से कोई फॉरवेलर तेज रफ्तार से निकलती है तो पास में बेटे यात्री पर गंदे पानी के छीटें आते हैं | ऐसे ही आज एक आदमी सड़क मार्ग से होते हुऐ जा रहा था तो अचनक उसकी मोटरसाईकल गिर गया और व्यक्ति के हात पैर में लगी और सारे कपड़े गंदे हो गए और मोटर साईकिल में भी टुटफुट हुई | इस पर पंचायत समिति और सरपंच को ध्यान देना चाहिए नहीं तो यह बड़ा हादसा भी हो सकता है |
इस सड़क के लिए कई राजनैतिक व्यक्ति ने कार्य कराने की कहा पर अभी तक किसी ने कोई कार्य नहीं किया |