सब को परखा बार-बार गरीब को परखो इस बार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी वार्ड विकास के लिए हाथ के पंजे का बटन दबाकर सोनिया नायक को भरपूर आशीर्वाद दे वार्ड के देवतुल्य मतदाता पल्लवी भंडारी ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष आपकी इस बेटी और बहन को दें इस बार भरपूर आशीर्वाद सोनिया नायक कांग्रेस वार्ड प्रत्याशी क्रमांक (4) सोनिया नायक ने किया घर-घर जनसंपर्क देव तुल्य मतदाताओं के पेर छूकर मांगा विजय आशीर्वाद

*सब को परखा बार-बार गरीब को परखो इस बार —- ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी*
*वार्ड विकास के लिए हाथ के पंजे का बटन दबाकर सोनिया नायक को भरपूर आशीर्वाद दे वार्ड के देवतुल्य मतदाता —— पल्लवी भंडारी ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष*
*आपकी इस बेटी और बहन को दे इस बार भरपूर आशीर्वाद —— सोनिया नायक कांग्रेस वार्ड प्रत्याशी क्रमांक (4)*
*सोनिया नायक ने किया घर-घर जनसंपर्क देव तुल्य मतदाताओं के पैर छूकर मांगा विजय आशीर्वाद*
सिंगोली:- सबको परखा बार-बार इस गरीब बेटी को परखो इस बार उक्त बातें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी ने नगरीय निकाय चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन नगर के वार्ड क्रमांक 4 के लिए कांग्रेस द्वारा पार्षद पद के लिए अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती सोनिया नायक के जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से कहीं श्री जोशी ने कहा कि हर बार आप चुनाव में उम्मीदवार का चयन करते आए हैं लेकिन किसी ने भी इमानदारी पूर्वक वार्ड में विकास कार्य को संपन्न नहीं कराए इस बार आप इस गरीब बेटी को परखकर देखो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह आपके विश्वास पर खरा उतरेगी उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि इस बार हाथ के पंजे का बटन दबाकर कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवार सोनिया नायक को भारी मतों से विजय बनाएं वार्ड से विजय होने पर निश्चित ही वार्ड में भरपूर विकास होगा इतना विश्वास में आपको दिलाता हूं जनसंपर्क के दौरान महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष पल्लवी भंडारी ने भी महिला मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे इस बार वार्ड से कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवार सोनिया नायक के पक्ष में हाथ के पंजे का दो नंबर वाला बटन दबाकर मतदान कर भरपूर आशीर्वाद प्रदान करें इस बार चुनाव में आप लोगों ने कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद दिया तो वार्ड विकास की संपूर्ण रूपरेखा आप लोगों के सहयोग से आप लोगों के बीच बनेगी और उस पर अमल होकर वार्ड में भरपूर विकास होगा जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती सोनिया कमल किशोर नायक ने वार्ड के मतदाताओं से घर घर जाकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद मांगा और कहा कि मैं आप लोगों को नमन करती हूं इस बेटी और बहन को इस बार आशीर्वाद दें मैं आपके हर सुख दुख में साथ खड़ी रहूंगी अगर आप लोगों ने आशीर्वाद दिया तो मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि वार्ड के नागरिकों को किसी तरह की कोई परेशानी महसूस नहीं होने दूंगी आप लोगों की परेशानी मेरी परेशानी होगी समय पर आप लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी को समाप्त करना जर्जर नालियों का निर्माण टूटे पड़े सीसी सड़कों को दुरस्त कराना और जिन गलियों में सीसी सड़क निर्माण बचा है उसे परिषद की पहली होने वाली मीटिंग में रखकर उन जगहों पर सीसी सड़क निर्माण कराना मेरी पहली प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके लिए मैं आप लोगों से वादा करती हूं इस दौरान जिला कांग्रेस सचिव पंकज तिवारी ने भी मतदाताओं से अनुरोध करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस उम्मीदवार को विजय दिलाने की अपील की जनसंपर्क के दौरान वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी और मतदातागण उपस्थित थे।