धर्म/कर्म

सर्दी में ठिठुरती गौ माता, लाचार बूढ़ी महिला और भूखे बच्चे को देखकर अगर मन न पिघले तो समझना ये जीवन जीना व्यर्थ है – सीईओ राकेश पुरोहित

सर्दी में ठिठुरती गौ माता, लाचार बूढ़ी महिला और भूखे बच्चे को देखकर अगर मन न पिघले तो समझना ये जीवन जीना व्यर्थ है – सीईओ राकेश पुरोहित

आयोजको ने भजन संध्या से एकत्रित गौ रोग निवारण हेतु 36000/- की राशि का चेक सौपा

चित्तौड़गढ़ 19 अक्टूबर 2022 (अमित कुमार चेचानी) स्थानीय आई.पी.एस. मेमोरियल फाउंडेशन, पन्ना महिला समिति द्वारा कुंभनगर स्थित सामुदायिक पार्क में आयोजित विशाल भजन संध्या पूर्ण सफलता के साथ संपन्न हुई जानकारी देते हुए आई.पी.एस.मेमोरियल फाउंडेशन के संस्थापक विजय मलकानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि जिला परिषद सीईओ राकेश पुरोहित, कार्यक्रम के अध्यक्ष सुखद जीवन संस्थान के चेयरमैन एस. डी. वैष्णव एवं राम गोपाल जयसवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश व्यास, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरविंद  सनाढय, व्यवसायी फुलवन्त सिंह सलूजा, आई.पी.एस. संस्थापक विजय मलकानी, पन्ना महिला समिति संरक्षक जगदीश दशोरा, जगदीश आगाल, श्री सतीश जी शर्मा, अध्यक्षा श्रीमती पदमा दशोरा, सचिव श्रीमती स्नेहलता छाजेड़, उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता राठौड़, श्रीमती ज्योति चौहान एवं देवकी खत्री कोषाध्यक्षा श्रीमती गीता देवी आगाल एवं अन्य अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम श्रीनाथ जी एवं गौ माता पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वल्लन कर गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत श्रीनाथ महिला मंडल की कनकलता पराशर द्वारा की गई। बाद में सभी अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर संम्मान किया गया।

प्रस्तुतियों में आई.पी.एस. के संस्थापक विजय मलकानी द्वारा तूने मुझे बुलाया शेरावालिये गाकर धमाकेदार शुरआत की गई बाद में कनकलता पराशर द्वारा हनुमान जी की प्रस्तुति दी गई वही यशोदा मेवाड़ा द्वारा गौ माता की शानदार प्रस्तुति देकर रंग जमाया, वही आई.पी.एस. के संजय कोदली ने अब तो मैया तेरा सहारा है और संजय कोदली और भगवतीलाल की प्रस्तुति ने तू गंगा की मौज में जमुना का धारा गाकर खूब तालियां और वाह वाही बटौरी वही परविंदर कौर के भजन श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम तथा संस्थापक विजय मलकानी की प्रस्तुति बड़ी देर भई नंदलाला को उपस्थित सी.ई.ओ. राकेश पुरोहित और अतिथियों ने खूब सराहा और कंचन पुरोहित और सीमा टेलर की प्रस्तुति सारी दुनिया है दीवानी राधा-रानी आपकी ने भी दर्शकों को खूब आनंदित किया तो वही संजय बंसल और दिनेश हेड़ा की स्व रचित प्रस्तुति गौ माता की प्रस्तुति ने भी खूब रंग जमाया एवं सी.इ.ओ. श्रीमान राकेश पुरोहित ने उद्धबोधन के साथ उनके द्वारा रामधुन और कृष्ण भजनों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए उन्होंने उपस्थित भक्तो को मानव धर्म के बारे में कई मुख्य बाते बताई जिसमे नियमित भगवान के नाम का सिमरन तथा सर्दी में ठिठुरती गौ माता, बूढ़ी लाचार महिला एवं भूखे बच्चों के प्रति दया को सर्वाेपरि बताते हुए कहा कि इन्हें इस हालत में देखने के बाद भी अगर हमारा मन न पिघले तो समझना ये जन्म लेना व्यर्थ है।

कलाकारों में बालेश गौड़, कंचन मलानी, उपस्थित अन्य अतिथियों में जिला परिषद के दिनेश शर्मा, पूर्व यू आई टी चेयरमैन सुरेश झंवर, पूर्व भूमि विकास बैंक चेयरमैन अनिल सिसोदिया, प्रधान श्रीमती देवेन्द्र कंवर श्रीमती सुषमा गोयल, श्रीमती भटनागर, डॉ. भास्कर गोयल, डॉ श्रीमती प्रतिभा सनाढय, कवि नंद किशोर निर्झर, साहित्यकार भरत व्यास, पंडित दीनदयाल उपाध्याय महिला जिलाध्यक्ष राखी राव, सिखवाल ब्राह्मण समाज प्रदेशाध्यक्ष इंद्रा सुखवाल, माहेश्वरी समाज पूर्व अध्यक्ष अशोक काबरा भक्तो में  श्रीमती एस. डी. वैष्णव, खत्री जी, भगवती प्रसाद पोरवाल, लक्ष्मण टहिल्यानी, राजकुमारी सिंगला, श्रीमती एवं भूपेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र लोधी, मुकेश शर्मा उपस्थित थे उक्त अवसर पर आई.पी.एस. मेमोरियल फाउंडेशन, पन्ना महिला समिति एवं सुखद जीवन संस्थान की ओर से 21000/- की राशि का चेक उसी समय भजन संध्या के दौरान एवं 15000/- की राशि का चेक कार्यालय जाकर दिया गया कुल 36000/- की राशि आयोजको द्वारा गौ माता रोग निवारण हेतु सी.ई.ओ. राकेश पुरोहित जी को सौपी गई। कार्यक्रम का संचालन आई.पी.एस. संस्थापक विजय मलकानी द्वारा किया गया एवं अतिथियों एवं गौ भक्तो का आभार पन्ना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती पदमा दशोरा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button