होम

सर्वेश्वर मंदिर समिति, हर्षनगर चित्तौड़गढ़

शिव पार्वती के विवाह की रात्री महाशिवरात्रि पर्व पर चामटीखेड़ा रोड़ स्थित हर्षनगर में सर्वेश्वर मंदिर में प्रतिष्ठित सर्वेश्वर महादेव के दर्शार्थियों का तांता दिनभर लगा रहा।श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ की सेवापूजन कर बिलपत्र सहित आक की माला व धतूरे के फूल अर्पित किए। कार्यक्रम संयोजक विनोद लढ़ा ने बताया कि आगन्तुकों को ठंडाई व साबूदाने की खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। आशुतोष शंकर की झांकी सहित सजीव झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।
उक्त जानकारी लक्ष्मी नारायण डाड द्वारा प्रदान किया गई।

Source link

Related Articles

Back to top button