सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के सवर्ण जोड़ो महाभियान एवं निशुल्क मोबाईल एप की लांचिंग

सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के सवर्ण जोड़ो महाभियान एवं निशुल्क मोबाईल एप की लांचिंग
चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के सवर्ण जोड़ो महाभियान एवं निशुल्क मोबाईल एप की लांचिंग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं प्रदेश संयोजक योगेश ईनाणी के मुख्य आतिथ्य में होटल पदमनी में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक से प्रदेश
पदाधिकारीयो व संयोजकों के साथ जिले के जिलाध्यक्षों से भी से वर्चुअल बैठक से संवाद किया गया। प्रदेश अध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी ने बताया कि
सवर्ण बच्चो के अभिभावक वर्तमान में जिन समस्याओं से सबसे ज्यादा परेशान है उनके स्थायी निराकरण के लिए सवर्ण महासंघ फ़ाउंडेशन धीरे धीरे जमीनी स्तर पर तैयारी कर रहा है । सभी के सहयोग से सवर्ण महासंघ फ़ाउंडेशन ””सवर्ण जोड़ो ऐप ,” का लोकार्पण दिनांक 20 अक्टूबर को प्रेस क्लब , लखनऊ में किया जायेगा । अंतराष्ट्रीय स्तर पर सवर्ण रोज़गार ऐप का लोकार्पण अमेरिका में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से किया जायेगा । प्रदेश व जिले के पदाधिकारी इस एप को ज्यादा से ज्यादा अपने परिचित सवर्ण भाई बहनों को शेयर कर फाउंडेशन की सदस्यता से जोड़े जो निशुल्क है। प्रदेश संयोजक योगेश ईनाणी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि योजनाओं को साकार रूप देकर राष्ट्रीय कमेटी व प्रदेश कमेटियों के एकसाथ कार्य करने से यह सब सम्भव हो रहा है । शिक्षा, आर्थिक सम्पन्नता के साथ राजनीतिक भागीदारी से ही सवर्ण समाज की समस्याओं का समाधान सम्भव होगा। सवर्ण जोड़ो ऐप का लोकार्पण कैप्टन श्री सन्तोष द्विवेदी सेवानिवृत्त आईएएस , श्री सर्वेश पाण्डेय, सवर्ण आर्मी चीफ एवम श्री यू एस राणा द्वारा किया जायेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज पारीक ने कहा कि सवर्ण समाज का गिरता स्तर सोचनीय है, अतः सभी सवर्ण भाई बहन इस संगठन से जुड़ सवर्ण एकता के साथ अपनी ताकत को बढ़ाये जिससे सवर्ण हितों के लिए संगठन अपनी मांगों के लिए सरकार से उन्हें पूरा करने की मांग करेगा। संगठन जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश मंत्री ने अपने उदबोधन में कहा कि सँगठन धीरे धीरे जमीनी सच्चाई का अध्य्यन कर रहा है और जिस तरह से सवर्ण समाज के साथ राजनीतिक दलों द्वारा अछूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है उसका भी समाधान अपनी एकता बना कर ही किया जा सकता है । प्रदेश प्रचारक चेतन गौड़ ने एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि
इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से पूरी दुनिया में कही भी डाउनलोड किया जा सकता है । विश्व पटल पर “सवर्ण “ शब्द सदा के लिए पंजीकृत हो जायेगा । प्रदेश महासचिव रश्मि सक्सेना ने कहा कि इस ऐप को स्व० श्री राजीव गोस्वामी सवर्ण योद्धा को समर्पित किया जाएगा।
बैठक के अंत मे प्रदेश संस्कृति व धर्म प्रकोष्ठ के संयोजक महेंद्र सिंह सुरजनियास ने सभी का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया! वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय सचिव रश्मि त्रिवेदी जयपुर, दामोदर अग्रवाल जयपुर, प्रदेश महासचिव ललित बोथरा जोधपुर,प्रदेश के मुख्य सलाहकार,हरि किशन तिवारी जयपुर, पत्रकार राजेन्द्र शर्मा बारा,प्रदेश सलाहकार महेश पारीक गंगानगर ,प्रदेश महासचिव विजया पारीक जयपुर,प्रदेश महासचिव संतोष पारीक किशनगढ़ अजमेर, प्रदेश सचिव पूरनमल शर्मा राजसमंद, सविता दक कोटा,सुनीता गुप्ता कोटा,जितेंद्र भारद्वाज जयपुर,सम्भाग प्रभारी मिलन पांड्या उदयपुर,गणेश पचारिया अजमेर,जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र सिंह राठौड़ चुरू,योगेश कुमार बाटा बारा,भंवर लाल नागदा उदयपुर,हेमंत शर्मा बांसवाड़ा, हिमेश ठक्कर डूंगरपुर,दिगपाल सिंह राणावत प्रतापगढ़ महिला जिलाध्यक्ष दीपिका झाला चित्तौड़गढ़,आशा शर्मा भीलवाड़ा, आदि ने भाग लिया।