होम

सहकारिता मंत्री उदयलाल जी आंजना साहब ने एक कदम विकास की और बढाकर निम्बाहेडा को दी एक नई सौगात

2 करोड़ 62 लाख की दो *प्रमुख सड़कों* का किया शिलान्यास
अधिकाधिक लोगों की समस्याओं का समाधान करना ही मेरा उद्देश्य – मंत्री श्री आंजना
कोरोना के प्रकोप के बावजूद भी नगर पालिका ने विकास को थमने नहीं दिया – चेयरमैन श्री सुभाष शारदा

निम्बाहेड़ा 28 फरवरी।

माननीय सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल जी आंजना साहब ने कहा है कि अधिकाधिक लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अब शीघ्र ही वे निम्बाहेडा नगर की गलियों में घूम कर आमजन से रूबरू होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत साहब द्वारा पेश किया गया बजट ऐतिहासिक है एवं इसने समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाई है। मंत्री श्री उदयलाल आंजना निम्बाहेडा नगर में 2 करोड़ 62 लाख की दो सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे थे।
मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने 135.72 लाख की लागत से जे के तिराहा से बंजारा बस्ती सड़क चौडाइकरण कार्य एवं 126.57 लाख की लागत से बंजारा बस्ती से पुराना चुंगी नाका तक सड़क चैड़ाईकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री गहलोत द्वारा पेश किए गए बजट को सराहा और कहा कि इस बजट में मुख्यमंत्री श्री गहलोत का अनुभव परिलक्षित हो रहा है एवं यह बजट आमजन की कल्पना से भी परे है। कहा कि इस बजट ने समाज के हर वर्ग किसान, महिला, बुजुर्ग, कर्मचारी आदि को राहत पहुंचाई है, पुरानी पेंशन लागू होने से कर्मचारी वर्ग में अभूतपूर्व उत्साह है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन सड़कों का शिलान्यास किया है, इनका कार्य गुणवत्तापूर्ण हो एवं शीघ्र इनका लोकार्पण भी किया जाए।
इस अवसर पर मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत प्राप्त आवेदन अनुसार कई लाभार्थियों को मंच से पट्टे वितरित किए। राज्य सरकार से पट्टा पाकर लाभार्थियों की खुशी का भी ठिकाना न रहा। नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष शारदा ने कहा कि कोरोना के प्रकोप के बावजूद पालिका ने विकास कार्यों को थमने नहीं दिया एवं सहकारिता मंत्री की मंशा अनुरूप हर वायदे को पूरा करने में हम प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष *सुभाषचंद्र शारदा* ने की, बतौर विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रधान एवं जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव *गोपाललाल आंजना*, नगर कांग्र्रेस अध्यक्ष *परसराम कृपलानी*, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद थे।
कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद हनीफ अशरफी ने किया। आभार प्रकट नगरपालिका अधिषाशी अधिकारी अभिषेक शर्मा ने किया।
इस अवसर पर जिला फुटबाॅल संघ अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति पूरण आंजना जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव शबाना खान, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पार्षद बंशीलाल राईवाल, ओकाफ सदर शोकत खा मेव, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव शोभाराम जाट, जिला फुटबाॅल संघ उपाध्यक्ष जकी अहमद उर्फ़ गुड्डा भाई, जिला फुटबाल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी, सलीम चाचा, अतीक खान, हेल्प सोसायटी अध्यक्ष एवं पार्षद एकता सोनी, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद पुष्पा वच्छानी, मुस्कान सोसायटी अध्यक्ष एवं पार्शद शमशु कमर मंसूरी, जावेद खान, राजेश सांड, रोमी पोरवाल, राधाकिशन गवारिया, ओम बाहेती, अक्षय मारू, तबस्सुम शाह, खेमराज मेघवाल, राजु भील, खेमराज कुमावत, भानुप्रताप सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, नितेष लोठ, फिरदौस बेगम, रूचि बाहेती, मुकेश मेघवाल, माणक साहू, पार्शद प्रतिनिधि नितिन नागौरी, मुकेष लोठ, धर्मपाल जाट, तनवीर मेव, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष अच्छु खा, पूर्व पार्शद राम सिंह जाट, शान्तिलाल लाड़ना, नगर कांगेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जाहिद भाई बेट्रीवाले, रामगोपाल वैष्णव, अजीत जैन, दीपक लड्डा, आशीष अग्रवाल, जिला क्रीड़ा परीशद सदस्य मुकेश पारख, राजेश भाणावत, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक महेश धूत, यवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिगवेंद्र प्रताप सिंह , जिला फुटबाॅल संघ सचिव फैसल खान, एन एस यु आई नगर अध्यक्ष विशाल वर्मा,अतुल कुमार रावत, शिवलाल भराडिया, मीना बी, गायत्री शर्मा, मंगल भराडिया, नरेश राजोरा, शवानी पुरी गोस्वामी, ब्रहम्लाल उपाध्याय, मोती पूर्सवानी, विपीन पंडित, समुद्र सिंह, फरीद खान, बाबु खा मेव, महावीर पालेचा, सुरेश सेन, यषवंत सेन, यासीन मेव मिनाक्षी बस वाले, अभय बाफना, सरपंच मागरोल गोपाल रूल, फाचर अहीरान सरंपच विक्रम अहीर, मामुर खान, युएस शर्मा, अम्बालाल पाराषर, रवि अग्रवाल, जे.के.सीमेन्ट वर्क्स के शैलेश चौबीसा, दिलीप सिंह राठौड़, श रीफ गौरी, शरीफुद्दीन मंसूरी, फकरूद्दीन बोहरा, भल्ला भाई, बदरूद्दीन, मसूर अली बोहरा, रफीक उस्ताद, इफतेखार अहमद पाती, अनोखीलाल शर्मा, नानालाल धाकड़, रमेश सेन, भोलाराम भांभी, नाथुलाल जटिया, लक्ष्मीलाल मोरावाल, मुर्तजा अली, वसीम खान, मुराद भाई टेम्पो वाले सहित नगर के गणमान्यजन, जनप्रतिनिधिगण, पट्टे प्राप्त करने वाले लाभार्थीगण एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे ।

Source link

Related Articles

Back to top button