होम

*सांसद द्वारा अफिम किसान मुखिया को थप्पड़ मारना दुखद औऱ निंदनीय हैं कांग्रेस नेता सुरेश धनगर*

 

 

कांग्रेस नेता सुरेश धनगर ने कहा कि भ्रष्टाचार सत्ताधारी दल के नेताओं के संरक्षण में अधिकारी कर्मचारी कर रहे है अगर चितोडगढ सांसद सीपी जोशी जी दम हैं तो अपने चहेते अधिकारी को थप्पड़ मारकर दिखाओ,,, तब हम मानेंगे आप भरष्टाचार के खिलाफ हो और आप इसका हिस्सा नही हो,,,सस्ती लोकप्रियता के लिए गरीब को थप्पड़ मारना उचित नहीँ हैं,,,सांसद द्वारा इस प्रकार से अमानवीय कृत्य करना और जो हजारों लाखों रुपए की घूस सिर्फ अफीम पट्टे वितरित करने के नाम से वसूलने वाले कर्मचारी अधिकारी को एक शब्द नही बोलना मतलब राशि का बटवारा हिस्सा पंहुचता होगा ओर एक दिहाड़ी मजदूर को अपना रोब दिखाने के लिए थपड़ मारना कोनसा सा बहादुरी का काम किया करना ही है तो उन भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी को बर्खास्त कर दिखाए ।। आपका गुस्सा जायज है बाकी तो जो पहले से मरे हुए उनको क्या मार कर साबित करना चाहते

संवैधानिक पद पर होते हुए आपको ये कृत्य शोभा नहीं देता ।।

*जिसने थप्पड़ खाया है अब उसका इंटरव्यू लो सच तो वही बताएगा की कोन कितना कमीशन लेता है नामांतरण के नाम पर*,,,,

कांग्रेस नेता सुरेश धनगर ने आगे कहा कि राजस्थान के स्थानीय कांग्रेस जन ओर किसान नेता थप्पड़ खाये किसान को मिडिया के माध्यम से हाल जानना चाहिए।

ताकि दुध का दुध ओर पानी का पानी सामने आए।

आज भाजपा सरकार में किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है ।

चाहे नारकोटिक्स विभाग हो या

बिजली कंपनियां 

 

आज देश का अन्नदाता किसान दुखी हैं और भाजपा के नेता अपने आप को किसान पुत्र बताते हैं । जीते हुए विधायक सांसद और जनप्रतिनिधि कभी किसी विभाग के बाहर दुखी किसान से बात तक नहीं करते हैं

आज देश के अन्नदाता किसान के साथ कांग्रेस पुरी ताकत के साथ खड़ी नजर आती है

Related Articles

Back to top button