होम

सादिक ने ‘प्रथम कूडो नेशनल चैम्पियनशिप 2023-24’ में जीता गोल्ड, मेवाड़ विश्वविद्यालय के बीपीई कोर्स के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी है सादिक

सादिक ने ‘प्रथम कूडो नेशनल चैम्पियनशिप 2023-24’ में जीता गोल्ड

मेवाड़ विश्वविद्यालय के बीपीई कोर्स के द्वितीय वर्ष के  विद्यार्थी है सादिक

1 से 7 मई को आयोजित हुई थी नेशनल चैम्पियनशिप

चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। पुणे में  1 से 7 मई को आयोजित हुई ‘प्रथम कूडो नेशनल चैम्पियनशिप 2023-24’ में मेवाड़ विश्वविद्यालय ने परचम लहराया है। इस 21 से 30 वर्षीय कैटिगरी चैम्पियनशिप में मेवाड़ विश्वविद्यालय के बीपीई (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) कोर्स के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी सादिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता है।
यह ‘प्रथम कूडो नेशनल चैम्पियनशिप 2023-24’ कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया के तत्वाधान में महाराष्ट्र के पुणे स्थित नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बॉयज मिलिट्री स्कूल में आयोजित की गई थी। इस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए सादिक ने इससे पूर्व कूडो के राज्यस्तरीय चैम्पियनशिप जो कि गुजरात के सूरत मे उका तरसाडिया  बारडोली में शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इसी के आधार पर सादिक का चयन नेशनल कूड़ो चैंपियनशिप के लिए हुआ था। मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉं. अशोक कुमार गदिया व कुलपति डॉ. आलोक मिश्रा ने सादिक की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button