होम

सावधान…..!!! सभी सोशल साईट्स पर बारिकी से निगाह रखी जा रही ट्वीटर पर आपत्तीजनक टिप्पणी करने पर प्रकऱण दर्ज

 

IMG 20220413 WA0071नीमच । दिनांक 12.04.2022 को ट्वीटर पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपत्तीजनक
टिप्पणी करने पर थाना मनासा मे धारा 188 भादवि और सायबर एक्ट के तहत
प्रकऱण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। जिसमे उक्त व्यक्ति का शीघ्र
पता लगा करके उसके विरुद्ध कठोर कानुनी कार्यवाही की जावेगी। नीमच पुलिस
सभी से अनुरोध करती है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी वर्ग , धर्म , संप्रदाय
, जाति औऱ व्यक्ति पर आपत्तीजनक टिप्पणी नही करे। यदि कोई व्यक्ति सोशल
मीडिया पर किसी वर्ग , धर्म , जाति , संप्रदाय या व्यक्ति पर आपत्तीजनक
टिप्पणी करेगा उसके विरुद्ध कठोर कानुनी कार्यवाही की जावेगी। नीमच पुलिस
द्वारा सभी सोशल साईट्स पर बारिकी से निगाह रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button