होम

साहसिक गतिविधियों से एनसीसी कैडेट करेंगे राष्ट्र निर्माण –लेफ्टिनेंट कर्नल तजेंद्र शर्मा, ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रेकिंग कैंप का आगाज

*साहसिक गतिविधियों से एनसीसी कैडेट करेंगे राष्ट्र निर्माण –लेफ्टिनेंट कर्नल तजेंद्र शर्मा, ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रेकिंग कैंप का आगाज*

IMG 20221107 WA0027 346c3a71

भीलवाड़ा(अमित कुमार चेचानी)। स्थानीय पांच राज स्वतंत्र कंपनी एनसीसी भीलवाड़ा की गर्ल्स एनसीसी कैडेट ने जयपुर रोड स्थित कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित एनसीसी ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रैकिंग कैंप में भाग लिया! एनसीसी भीलवाड़ा कमान अधिकारी एवं गर्ल्स ट्रैकिंग कैंप के ऑफिसर इंचार्ज लेफ्टिनेंट कर्नल तजिंदर शर्मा ने बताया कि 10 दिवसीय ऑल इंडिया गर्ल्स एनसीसी ट्रैकिंग कैंप में देश के विभिन्न राज्यों की छात्राएं भाग ले रही है जो कि अरावली की पहाड़ी तारागढ़ किला, हैप्पी वैली, बजरंगगढ़ ,आनासागर सेवन वंडर आदि कई स्थानीय एवं आसपास के क्षेत्र की ट्रैकिंग करेंगे !ट्रैकिंग इंचार्ज लेफ्टिनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा एनसीसी यूनिट की छात्राएं भी ट्रैकिंग कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं तथा इनके अलावा भी अन्य शिविर जैसे एक भारत श्रेष्ठ भारत, थल सेना, प्री आईजीसी तथा आरडीसी सिलेक्शन कैंप आदि में भी भीलवाड़ा के एनसीसी कैडेट ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर भीलवाड़ा का नाम रोशन किया है। ट्रैकिंग कैंप में एनसीसी छात्राएं विभिन्न राज्यों के अन्य छात्राओं के साथ मिलकर आपस में सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक विरासत का आदान प्रदान करती है, साथ में ट्रेकिंग, खाना, घूमना तथा एक लघु भारत का रूप कायड़ विश्राम स्थली में प्रस्तुत करती है।IMG 20221107 WA0026 03b25fb7

Related Articles

Back to top button