सिंगोली क्षेत्र में चोरी के मामलों पर नहीं लग रहा अंकुश, कई मामलों में FIR ही नही हो पाई दर्ज

पवन शर्मा
नीमच। नीमच जिले के राजस्थान की सीमा से सटे सिंगोली थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद होकर खाकी को खुला चेलेंज दे रहे है। विगत 4 माह में एक दर्जन से ज्यादा मन्दिरों पर चोरों ने हाथ साफ किया, 4 से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी हुई, 2 ट्रैक्टर ट्राली चोरी, 40-50 खेतों से केबल चोरी गई। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इनमें से कई मामलों में सिंगोली पुलिस ने प्रकरण ही दर्ज नही किये। वहीं थाना प्रभारी द्वारा मामले जांच में है का हवाला दिया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 22 जुलाई 2022 को बस देवी माताजी मंदिर के यहाँ से तीन चोरों ने मंदिर के दानपात्र पर हाथ साफ किया। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। जबकि पूर्व में चोरों ने माताजी की ही अतिप्राचीन नीलम की प्रतिमा ही चुरा ली थी जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बरामद की थी।
*हाल ही में हुई चोरी की घटनाएं-*
-सिंगोली तहसील प्रांगण शिव मंदिर पर दानपात्र तोड़ कर नकदी चोरी
-सिंगोली नंदेश्वर महादेव माइक मशीन एवं अन्य सामानों की चोरी
-सिंगोली तेजाजी मंदिर दानपात्र गायब हुआ
-जराड़ में तेजाजी महाराज, बालाजी मंदिर और देवनारायण मंदिर दानपात्र तोड़कर नगदी चोरी
-फुसरिया एक ही रात में चारभुजा मंदिर और बालाजी मंदिर दानपात्र पर हुई चोरी
-बस देवी माताजी पर दानपात्र ही ले उड़े चोर चोरों के सीसीटीवी फुटेज भी आए थे सामने
-पूर्व में सिंगोली वार्ड नं 4 से घनश्याम खटीक की मोटरसाइकिल चोरी हुई
-ग्राम अरनियाढाणी मोटरसाइकिल चोरी
-ग्राम पिपलीखेड़ा से मोटरसाइकिल चोरी
-सिंगोली के नजदीकी गाँव नयागांव रघुनाथपुरा किसानों के 40-50 खेतों से हुई मोटर केबल चोरी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है की 13 नवम्बर की रात पटियाल पंचायत में
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भंवर लाल पिता बरदा जी धाकड़,भीमराज पिता बालू जी धाकड़,भंवर लाल पिता नाथू लाल धाकड़, निवासी पटियाल वालों के खेत से बीती रात को चोर मोटर केबल चोरी कर ले गए।
– पूर्व में झांतला से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की घटना (जिसमे प्रतापपुरा राज. के आरोपी को पकड़ा )
-हाल ही में 4 दिन पूर्व सिंगोली निवासी श्यामलाल का ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हुआ।
इसके अलावा भी कई चोरी की घटनाएं हुई जिसमें अभी तक सिंगोली पुलिस के हाथ खाली है।
उक्त चोरी की घटनाओं में से कई मामलों में प्रकरण दर्ज नही हुए है। सिर्फ आवेदन लेकर मामले को जांच में डाल दिया गया। जिससे सिंगोली क्षेत्र में रहवासियों में पुलिस के प्रति नकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। वहीं दिनों दिन बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्रवासियों की आशा पुलिस कप्तान से बढ़ गई है। उक्त चोरी की घटनाओं में जिले के सकारात्मक सोच रखने वाले पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा को स्वयं संज्ञान लेना चाहिए।
इनका कहना-“चोरी की वारदातों में जांच चल रही है, अभी में खाद सेंटर पर आया हूं, कितने प्रकरण दर्ज हुए यह जानकारी थाने जाकर ही स्पष्ट कर पाऊंगा।- आरसी दांगी, थाना प्रभारी सिंगोली”