नीमच

सिंगोली क्षेत्र में झमाझम बरसात नदी नाले उफान पर आवागमन हुआ बाधित धनगांव नाले में पानी के तेज बहाव में बहने से एक वृद्ध महिला की हुई मौत

*सिंगोली क्षैत्र मे झमाझम बरसात, नदी नाले उफान पर आवागमन हुआ बाधित*

*धनगांव नाले में पानी के तेज बहाव में बहने से एक वृद्ध महिला की हुई मौत*

*सिंगोली-* सोमवार को सुबह से झमाझम बरसात का क्रम निरन्तर जारी होने से क्षैत्र के नदी नाले उफान पर आ गए और आवागमन बाधित हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सिंगोली नगर की ब्राह्मणी नदी, ताल की नदी धनगांव का खाल सहित अन्य सभी नदी नाले जबरदस्त उफान पर है। सुबह से नीमच सिंगोली मार्ग तथा बेंगू सिंगोली मार्ग नदी नाले उफान पर होने के कारण बंद है। नदी नालो के दोनो और लोगो की भीड़ और वाहनो की लंबी कतार लगी हुई है। नगर मे बहने वाली ब्राह्मणी नदी अपने पुरे योग के साथ बह रही है नगर का चारों ओर से संपर्क टूट चुका है

*धनगांव नाले मे एक वृद्ध महिला के पानी में बहने से हुई मौत*

बरसात के कारण नदी नाले उफान पर है ऐसे मे सिंगोली बेंगू मार्ग पर बने धनगांव के नाले को पार करते हुए एक वृद्ध महिला प्यारी बाई पति बोथलाल धाकड़ उम्र 62 वर्ष के नाले के तेज बहाव मे बहने के कारण मौत हो गई। मृतक महिला की बाॅडी गावं के लोगो ने पानी मे कुदकर निकाली है। शव को नाला उतरने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर पोस्टमार्टम कर परिजनो के सुपुर्द किया जावेगा। पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी लेकर मामला दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button