सिंगोली नगर परिषद की पहली साधारण सभा की बैठक संपन्न दशहरा मेला समिति का हुआ गठन नगर के बेगू और तिलस्वा मार्ग पर परिषद सीमा तक डिवाइडर निर्माण के प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत

*सिंगोली नगर परिषद की पहली साधारण सभा की बैठक सम्पन्न*
*दशहरा मेला समिति का हुआ गठन नगर के बेगू और तिलस्वा मार्ग पर परिषद सीमा तक डिवाइडर निर्माण के प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत*
सिंगोली:-बुधवार दोपहर नगर परिषद सिंगोली में नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगणो एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोद जैन की उपस्थिति में साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न विकास कार्य के प्रस्तावो पर चर्चा की गई जिसमें
दशहरा पर्व उत्साह पूर्वक मनाने हेतु मेला समिति का गठन किया गया जिसमें वार्ड 6 के पार्षद सुनील सोनी को दशहरा मेला समिति का अध्यक्ष बनाया गया। इसके अतिरिक्त नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में सामुदायिक भवन के पास नवीन दुकानों का निर्माण, गौरव दिवस मनाये जाने, कचरा वाहन सहित स्वच्छता सामग्री क्रय करने, बेगू रोड़ पर परिषद सीमा से पुलिस थाना तक डिवाइडर एवं तिलस्वा चौराहा से हॉस्पिटल रोड़ परिषद सीमा तक डिवाइडर एवं विद्युत व्यवस्था किये जाने, सर्वे क्रमांक 316 पर निर्मित दुकानों की नीलामी, देवतलाई के पास रिक्त भूमि पर बगीचा विकास निर्माण, 38 नामांतरण प्रकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वत्व सम्बन्धी दस्तावेज के सम्बंध में प्रकरण परिषद में विचाराधीन, ब्राह्मणी नदी गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण, ब्राह्मणी नदी पर फुटपाथ नीमच पुलिया से फिल्टर प्लांट तक, सर्वे क्रमांक 323 पर मोटर मार्केट निर्माण, नवीन बस स्टेण्ड पर आने वाली बसों से स्वच्छता शुल्क 500/-रुपये वसूलने, आवारा पशुओं को गौशाला में छोड़ने, मुख्य मार्गों और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने तथा तेजाजी रोड़ पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने सहित अन्य कई प्रस्ताव नगर परिषद द्वारा सर्व सम्मति से पास किये गए।
बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश चंद जैन, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, सीएमओ प्रमोद जैन, सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी, पार्षद राजेश भंडारी, लेखापाल कपिल सिंह राजावत सहित पार्षदगण एवं नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।