सिंगोली निवासी भरत कुमार सेन बने सेन समाज देश कमेटी महापंचायत के युवा संगठन मंत्री
नव निर्वाचित सेन समाज देश कमेटी का सिंगोली में भविष्य भव्य स्वागत

सिंगोली निवासी भरत कुमार सेन बने सेन समाज देश कमेटी महापंचायत के युवा संगठन मंत्री
नव निर्वाचित सेन समाज देश कमेटी का सिंगोली में भविष्य भव्य स्वागत
दिनांक 16 जनवरी 2023 ग्राम सिंगोली मध्यप्रदेश में समस्त सेन समाज नवनिर्वाचित देश कमेटी अध्यक्ष श्रीलादुलाल सेन अध्यक्ष देश कमेटी समस्त महापंचायत के पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समस्त ग्रामवासी एवं आसपास के क्षेत्र समाज के प्रबुद्धजनों ने शिरकत की। सिंगोली के भरत कुमार सेन सुपुत्र श्री सागरमल जी सेन को तिलक माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया तथा इनकी समाज सेवा और उत्कृष्ठ सेवा को दृष्टीगत रखते हुए देश कमेटी महापंचायत तहसील सिंगोली के युवा संगठन मंत्री के पद पर सुशोभित किया। सम्मान समारोह के अवसर पर भरत कुमार सेन ने अपने उद्बोधन में कहा कि, सेन समाज अब किसी भी तरह के शोषण को बर्दाश्त नहीं करेगा तथा जो बरसों से किसी पद पर काबिज है उन्हें समाज की सर्वसम्मति से पदच्युत किया जाना समाज के हित में है। सेन समाज देश कमेटी महापंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री लादुलाल सेन मेघपुरा उद्बोधन देते हुए समाज के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया तथा देश कमेटी युवा अध्यक्ष श्री शिवलाल सेन मंडावरी ने अपनी युवा टीम का विस्तार करते हुए कई सेन समाज के युवाओं को संगठन में पद प्रदान करते हुए संगठन में सम्मिलित किया। इस अवसर पर सैन समाज अष्ठमहाचौखला ग्रामीण क्षेत्र बेगू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री श्यामाल सेन पाड़ावास ने अपने उद्बोधन में बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ, एक बेटी पढ़ेगी सात पीढ़ी तरेगी, बाल विवाह एक सिरे से रोकने प्रबल जोर दिया बैठक में श्री मोतीलाल जी सेन रायती, श्री कन्हैया लाल सेन रायता, श्री गोपाल लाल सेन बेगु, श्री बंसीलाल सेन, श्री सुरेश कुमार सेन सांवरिया, तथा धारडी के श्री राधेश्याम सने पत्रकार महोदय की गरिमामई उपस्थिति रही। श्री मुरली सैन देश कमेटी देश कमेटी महापंचायत तहसील सिंगोली के अध्यक्ष एवं श्री श्रवण सेन देश कमेटी महापंचायत तहसील सिंगोली के युवाअध्यक्ष तथा का भाव भिना स्वागत तिलक माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया ! मीटिंग का सफल संचालन श्री गोपाल लाल सेन बेगु ने किया!