राजस्थान

सिंधी समाज द्वारा किया 71 यूनिट रक्तदान

 

 

निम्बाहेड़ा

   सिंधी समाज निंबाहेड़ा रक्तदान कमेटी संयोजिका वर्षा कृपलानी के अनुसार आज झूलेलाल जयंती पर समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 71 यूनिट रक्तदान हुआ जो पहले के 50 यूनिट के मुकाबले ज्यादा हुआ और इसी तरह आगे से आगे शिविर को ओर बड़ा करने का समाज द्वारा प्रयास किया जाएगा ,सचिव रवि कृपलानी ने बताया कि उदयपुर की सरल ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया ।
चित्तौड़ से पधारे एटीबीएफ के संस्थापक सुनील ढिलीवाल के मुख्य आतिथ्य में समाज के वरिष्ठ पूर्व मुखिया खेमचंद कृपलानी,वर्तमान अध्यक्ष मुरलीधर चुगवानी,रमेश आहूजा,भजन जिज्ञासु,हरीश आहूजा,पुरषोत्तम गिदवानी,पार्षद पुष्पा वछानी,वर्षा कृपलानी,रवि कृपलानी,कन्हैयालाल होतवानी ने कैंप का शुभारंभ झूलेलाल भगवान के आगे दीप प्रजवलत कर किया ।
कैंप में पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी,पूर्व विधायक अशोक नवलखा,नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी,नगर उपाध्यक्ष देवकरण समदानी,पार्षद मयंक अग्रवाल,ने आकर समाज के रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया ।
कैंप के सहयोगी बंटी केवलानी ने बताया की समाज के इस कैंप में युवाओं ने बढ़ चढ़कर योगदान दिया जिसमे 15 युवा ऐसे थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया ,और 7 महिलाए भी रक्तदात्री बनी। दो बहनों की जोड़ी कीर्ति पुरस्वानी और मिताली पुरस्वानी ने भी रक्तदान किया। राज मुलानी ने 40 वी बार रक्तदान किया।समाज के पुरण दातवानी ने बताया कि समाज सेवी हरीश बहरानी द्वारा रक्तदाताओं को प्रोत्साहन हेतु उपहार प्रदान कर अभिनंदन किया

Related Articles

Back to top button