होम

सीपीएस पद्धति को लेकर किसान असमंजस नारकोटिक्स उपायुक्त को किसानों ने दिया ज्ञापन… पूरी खबर पढ़े राजू जाट हरवार

सीपीएस पद्धति को लेकर किसान असमंजस नारकोटिक्स उपायुक्त किसानों ने दिया ज्ञापन
हरवार llllसीपीएस पद्धति से जिन किसानों को पट्टे जारी किए गए थे वह किसान असमंजस की स्थिति में है इधर अफीम में चरा लगाने का समय आ गया है तो वही नारकोटिक्स विभाग के पास अभी तक कोई आदेश नहीं आया है जिसके कारण अफीम काश्तकार काफी परेशान हैं यदि सरकार 8 दिन के पश्चात जरा लगाने का आदेश जारी किया जाता है तो ऐसी परिस्थितियों में जिन किसानों के आज अफीम के डोडे में चरा लगाने का समय हो गया है ऐसे किसान 8 दिन बाद अफीम में चीरा नहीं लगा पाएंगे और अफीम का डोडा सूखने लगेगा अगर सरकार डोड मार्फिन निकालना चाहती हैं तो किसानों को विभाग द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई और किसानों का अफीम की खेती पर बहुत खर्च हो चुका है सुरक्षा को लेकर से परिस्थितियों में विभाग या सरकार किसानों को कितनी राशि मिलेगी उस पर भी विभाग ने किसानों को कोई जानकारी नहीं दी और कितने समय तक अफीम के पौधे खेतों में खड़े रहेंगे विभाग कब खेतों से डोड़े खरीदेगा उसकी जानकारी भी किसानों को अभी तक नहीं है किसानों ने ज्ञापन के द्वारा मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों को जानकारी उपलब्ध कराने के कष्ट करें इस मौके पर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह जाट संदीप जाट प्रकाश बैरागी सुरेश पाटीदार राधेश्याम देवीलाल सहित कई किसान नारकोटिक्स विभाग पर पहुंच कर ज्ञापन दिया

Source link

Related Articles

Back to top button