सुखानंद में कांग्रेस का कार्यकर्ता और सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पार्टी के लिए जनसमर्थन जुटाने में लग जाए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड़ गांधी परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है और अवसर आने पर बड़े से बड़े पद को ठुकराया है सत्यनारायण पाटीदार

*सुखानंद में कांग्रेस का कार्यकर्ता और सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न*
*कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पार्टी के लिए जनसमर्थन जुटाने में लग जाए —– जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड़*
*गांधी परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है और अवसर आने पर बड़े से बड़े पद को ठुकराया है —– सत्यनारायण पाटीदार*
सिंगोली:- रविवार को जावद विधानसभा क्षेत्र के सुखानंद महादेव की धरा पर अठाना मंडलम सेक्टर प्रारंभिक कांग्रेस कमेटी तथा जावद मंडलम व सेक्टर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेस का कार्यकर्ता और सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें निर्वाचित नगरीय व पंचायत प्रतिनिधियों सहित 50 से अधिक उन कांग्रेस जनों का सम्मान किया गया जिन्होंने 1977 में जनता शासनकाल के दौरान स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की राजनीतिक विद्वेष से की गई गिरफ्तारी के विरोध में ग्राम अठाना में किए गए सत्याग्रह मैं 15 दिन का कारावास भुगता और अपने नेता के प्रति अनन्य निष्ठा प्रकट की कार्यक्रम में उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने एकमत से यह संकल्प भी पारित किया की प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनने वाली कांग्रेस की सरकार में इस बार जावद विधानसभा से कांग्रेस के प्रतिनिधि की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत काठेड़ ने कहा की आज जिस संख्या और उत्साह से कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की है वह प्रेरणादायक है सुखानंद में वरिष्ठ संघर्षरत साथियों का सम्मान बड़ी बात है श्री कांठेड़ ने कहा कि पद व स्वार्थ के खातिर बड़े-बड़े नेता पार्टी के साथ विश्वासघात कर रहे हैं तब निस्वार्थ कार्यकर्ता का अभिनंदन पार्टी को मजबूत करेगा उन्होंने जावद विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक स्वर्गीय बद्रीदत्त भट्ट कन्हैयालाल नागौरी घनश्याम पाटीदार के सहयोग व संघर्ष का स्मरण भी किया जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूरे क्षेत्र में भाजपा के सत्ता जनित आतंक और भ्रष्टाचार का कड़ाई से मुकाबला किया जाएगा और आने वाले 13 माह में विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क जनसंवाद जारी रखेंगे उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आप सब लोग बूथ स्तर पर पार्टी के लिए जन समर्थन जुटाने के प्रयास में लग जाए पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है और अवसर आने पर बड़े से बड़े पद को ठुकराया है कोई उनकी बराबरी नहीं कर सकता कांग्रेस का कार्यकर्ता गांधी परिवार के नेतृत्व में आस्था रखता है आदरणीय सोनिया जी व राहुल जी के त्याग संघर्ष को आदर्श रूप में स्वीकार कर पार्टी की सेवा करना है लोभ लालच के लिए पार्टी का नुकसान करने वाले लोग कहीं के नहीं रहेंगे श्री पाटीदार ने कहा कि जावद क्षेत्र में कांग्रेस कभी कमजोर नहीं रही है कार्यकर्ताओं ने हमेशा त्याग व समर्पण भाव से कार्य किया है आज कार्यकर्ताओं के परिश्रम की सर्वाधिक आवश्यकता है आदरणीय कमलनाथ जी ने 2023 का शंखनाद कर दिया है और हमें उनकी कसौटी पर खरा उतरना है हम यह ठान कर मैदान मैं आ जाए की हमारे क्षेत्र से सोनिया जी राहुल जी के प्रति हमारी निष्ठा हमारा उम्मीदवार हैं कार्यक्रम को संजय जोशी ओम प्रकाश राव वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश शर्मा ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के दौरान उठाना के प्रारंभिक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवी सिंह सिसोदिया का तीस वर्ष तक पार्टी अध्यक्ष रहकर सेवा देने और अंचल के वृद्ध वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री राम नारायण सुथार का अभिनंदन किया गया इस अवसर पर अठाना प्रारंभिक कमेटी अध्यक्ष प्रकाश डोसी, मंडलम अध्यक्ष महेंद्र सिंह, सेक्टर अध्यक्ष प्रेमचंद धाकड़, महेश चौधरी, जावद मंडलम अध्यक्ष शौकीन बोहरा, सेक्टर अध्यक्ष राजेश राठौर, नीलेश अग्रवाल, सहित अठाना, जावद, नयागांव, मोरवन, खोर, सुवाखेड़ा, नानपुरिया, बराड़ा, बागरेड, बावल, मोडी, ग्रामों के बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे