नीमच

सुप्रीम अकैडमी स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार कार्यक्रम संपन्न 12वीं के छात्र छात्राओं को दिया गया विदाई समारोह

*सुप्रीम एकेडमी स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न*

*12 वी के छात्र-छात्राओं को दिया गया विदाई समारोह*

सिंगोली:- सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम की रतनगढ़ नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था सुप्रीम एकेडमी विद्यालय परिसर रतनगढ़ में आज वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं समूह नृत्य की रंगमंचीय प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को विदाई समारोह भी दिया गया। इसके साथ ही वर्ष भर में हुए विभिन्न खेलकूद आयोजनों कबड्डी, रस्साकशी,क्रिकेट,खो-खो, बैडमिंटन,भाषण,वादविवाद आदि प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। गत वर्ष विभिन्न कक्षाओं में टॉप आए छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही कक्षा 1 से कक्षा 12 वीं तक प्रत्येक कक्षा में बेस्ट छात्र- छात्रा का चयन कर उसे ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व सुप्रीम अकैडमी विद्यालय के प्रबंधक शब्बीर भाई बोहरा, श्यामलाल स्वर्णकार, सत्यनारायण ईनाणी,संदीप सोनी के द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्राचार्य योगेश शर्मा एवं शिक्षकों के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की भरपूर सराहना की।समस्त कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हिमांशु भंडारी के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन आचार्य योगेश शर्मा के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button