सोमवार को सिंगोली में सजेगा श्याम बाबा का दरबार भव्य भजन संध्या के साथ भक्त मनाएंगे दूसरा फाग महोत्सव

*सोमवार को सिंगोली मे सजेगा श्याम बाबा का दरबार*
*भव्य भजन संध्या के साथ भक्त मनायेगे दुसरा फाग महोत्सव*
*सिंगोली-* नगर मे दुसरी बार सोमवार को बाबा श्याम का भव्य दरबार सजने जा रहा है। उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए श्याम भक्तो ने बताया की दिनांक 28 मार्च सोमवार को सिंगोली के दशहरा मैदान मे बाबा श्याम का भव्य दरबार सजेगा और नगर के इतिहास का दुसरा फाग महोत्सव मनाया जावेगा, जिसमे रात 8 बजे से श्री खाटूश्याम मित्र मंडल सिंगोली के तत्वाधान मे भव्य भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया है।भजन संध्या मे गायक कलाकार के रूप मे बाबा श्याम के दिवाने भगवत सुथार कोशीवाड़ा राजस्थान एवं श्याम बाबा की दिवानी गौरी गौयल इन्दौर एवं सुरभी चतुर्वेदी जयपुर द्वारा बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी भक्तो ने बताया की नगर मे आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर पुरे क्षैत्र मे उत्साह का वातावरण बना हुआ है। ज्ञात रहे गत वर्ष सजे श्याम बाबा के दरबार वाले स्थान पर भक्तो की भारी उपस्थिती के कारण छोटा पड़ गया था। इस बात को ध्यान मे रखते हुए आयोजको ने इस वर्ष स्थान परिवर्तन करते हुए बापु बाजार के स्थान पर दशहरा मैदान मे आयोजन रखा है।
*श्याम बाबा के दरबार मे ये रहेगे मुख्य आकर्षण के केन्द्र*
28 मार्च को सजने वाले श्याम बाबा के दरबार मे छप्पन भोग, पुष्ष वर्षा, इत्र वर्षा, जोत दर्शन, महा आरती, आलौकिक श्रृंगार मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहेगे।
भक्तो ने जानकारी मे बताया की भजन संध्या रात 8 बजे से शुरू होकर श्याम बाबा की इच्छा तक चलती रहेगी।