जीवन शैली

सोलंकी ओर प्रजापत का महेश बंशीलाल पाटीदार ने किया सम्मान।

 

मंदसौर।मल्हारगढ़ तहसील के गांव लुनाहेड़ा को युवाओ की मेहनत के बदौलत लगातार गांव का नाम रोशन हो रहा है।इसी घड़ी में कन्हैयालाल पिता

श्यामलाल सोलंकी का (SSB) सहस्त्र सीमा बल और दीपक पिता जगदीश प्रजापत का (CISF) 

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में चयनित होकर गांव का नाम जिले और प्रदेश में रोशन करने पर महेश बंशीलाल पाटीदार (भाजयूमो महामंत्री,पूर्व उप सरपंच ) ने स्वागत ओर सम्मान किया और दोनो के उज्जवल भविष्य की कामना ओर ऐसे ही नाम रोशन करते रहो हमेशा अपने माता पिता और गांव लुनाहेड़ा का….IMG 20221108 WA0037 4d80127f

मेहनत करने वाले कि कभी हार नही होती है,इन्होंने भी काफी सघर्ष किया और आज आखिर सफलता इनके कदमो में ….

दोनों ने माता पिता और सभी गुरुजनों का आभार,धन्यवाद माना

इस अवसर पर महिपाल सिंह,उप सरपंच रोहित शर्मा,पंच नागेश खारीवाल,जीवन दास,लोकेश शर्मा,सुनील पाटीदार,हरिकिशन पाटीदार, ओर गांव के मित्र,वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button