नीमच
स्कूली विद्यार्थियों को दी स्वच्छता अभियान की जानकारी

स्कूली विद्यार्थियों को दी स्वच्छता अभियान की जानकारी
नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा स्वच्छ सेवा सप्ताह एवं स्वच्छता सेवा अभियान अंतर्गत नगरपालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जनजागरूकता अभियान चला कर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। अभियान के तहत आराधना पब्लिक स्कूल में नगरपालिका द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें विद्यार्थीयों को गीला कचरा, सुखा कचरा, जीरो वेस्ट इंवेट, होम कम्पोस्टिंग, स्वच्छता महुआ एप्प एवं स्वच्छता अभियान के बारे जानकारी उपयंत्री एवं नोडल अधिकारी श्रीमती अर्पणा गिरि द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ, स्कूल छात्र-छात्राएं तथा नपा की स्वच्छता टीम के सदस्य उपस्थित थे।